गार्ड की मामूली नौकरी कर बेटे को बनाया बड़ा अफसर

0

दुनिया में मेहनत, लगन और ईमानदारी से अपने लक्ष्य को हासिल कर मिसाल कायम करने वालों की कोई कमी नहीं है, ऐसी ही एक दास्तां लखनऊ विश्वविद्यालय में गार्ड की नौकरी करने वाले सूर्यकान्त द्विवेदी की है। उन्होंने अपनी मेहनत, जज्बे और अपने सपने को साकार करने की लगन से न सिर्फ अपने परिवार का जीवन-यापन किया बल्कि अच्छी शिक्षा भी दी। सपने को साकार करने की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि सूर्यकान्त के बेटे कुलदीप द्विवेदी ने सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईआरएस हासिल किया।

Journalistcafe.com के माध्यम से हम आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बताते रहते हैं, जिन्होंने दुनिया को अपनी मेहनत का लोहा मनवा दिया और एक मिसाल कायम की।

सूर्यकान्त द्विवेदी से बातचीत का एक अंश…

https://youtu.be/Qaa9w6gy5mM

जर्नलिस्टकैफे.कॉम से सूर्यकान्त की खास बातचीत

जर्नलिस्टकैफे.कॉम ने जब इस बारे में सूर्यकान्त द्विवेदी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 1991 से अब पूरे 26 साल से मामूली नौकरी कर उन्होंने अपने बेटे कुलदीप की शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत की और उसे अफसर बनने के लिए प्रेरित किया।

https://youtu.be/k5unYh7R5qc

आईआरएस में सेलेक्ट होकर बेटा कर रहा ट्रेनिंग

उन्होंने अपने परिवार के बारे में बताया कि उनके तीन बेटे और एक बेटी है। जिनमें एक बेटा आईआरएस में सेलेक्ट होकर ट्रेनिंग कर रहा है और एक बेटी पीसीएस की तैयारी कर रही है।

https://youtu.be/vwX0MSYv2Xk

बेटे ने सिविल सर्विसेस का एग्जाम किया क्वालीफाई

श्री द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में गार्ड की नौकरी की। उनके बेटे कुलदीप द्विवेदी ने 2015 में सिविल सर्विसेस का एग्जाम क्वालीफाई करके अपने पिता के सपने को साकार कर दिखाया।

इस समय कुलदीप ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो 16 महीने की होगी। उसके बाद उनकी पोस्टिंग असिस्टेंट कमिश्नर इन इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर होगी।

शान्त स्वभाव के स्वाभिमानी व्यक्ति हैं सूर्यकान्त

सूर्यकान्त (उम्र-54) बहुत ही विनम्र और शान्त स्वभाव के स्वाभिमानी व्यक्ति हैं। परिवार के जीवन यापन और बच्चों की शिक्षा के लिए आने वाली परेशानियों का सामना बड़ी ही सजकता और धैर्य के साथ करते रहे। फिलहाल, सूर्यकान्त के पारिवारिक स्थिति में अब काफी सुधार हो चुका है, लेकिन फिर भी सूर्यकान्त अभी भी अपनी ड्यूटी के लिए साइकिल का ही इस्तेमाल करते हैं।

इस बारे में जब हमने सूर्यकान्त से पूछा तो उन्होंने कहा कि…

https://youtu.be/Rurf_wvSwW4

सूर्यकान्त ने की दुनिया से अपील

सूर्यकान्त द्विवेदी ने दुनिया से अपील करते हुए कहा कि लोगों को भी एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और सफलता की ऊचाइंयों को हासिल करना चाहिए।

https://youtu.be/cO2rSukR_M0

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More