बिहार : जनता की नजरों में चढ़ रहे तेजस्वी, नीतीश के चाहने वालों में आई कमी !
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव ने लिए मतदान के दिन करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे ही राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी बढ़ती आ रही है। इस बीच लोकनीति CSDS (Lokniti-CSDS) ने एक ओपीनियन पोल कर जानने की कोशिश की कि इस बार बिहार की जनता का मूड कैसा है।
इस बार किसे मिलेगा मौका?-
Lokniti-CSDS Bihar Pre Poll Survey
Question asked to voters: Should the JDU-BJP government in Bihar get another chance?
No: 43%
Yes: 38%
Can't say: 19%Sample size: 3731
Fieldwork: October 10-17#BiharElections— Lokniti-CSDS (@LoknitiCSDS) October 20, 2020
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या बिहार में JDU-BJP सरकार को एक और मौका मिलना चाहिए? इसके जवाब में 43 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा जबकि 38 प्रतिशत लोगों का जवाब हां में रहा। वहीं 19 प्रतिशत लोगों ने इसे लेकर कोई राय नहीं बनाई है।
ऐसे में हय कहा जा सकता है कि बिहार के लोगों का अब नीतीश कुमार पर भरोसा कम हो रहा है। जनता तेजस्वी यादव जैसे युवा चेहरे को एक मौका देने पर विचार कर रही है। यह पोल 10 से 17 अक्टूबर के बीच किया गया।
लोगों के लिए महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा-
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि मतदान करते समय आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या होगा? जवाब में विकास को 29 प्रतिशत लोगों ने महत्वपूर्ण मुद्दा माना जबकि 20 प्रतिशत लोगों के लिए बेरोजगारी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है।
Lokniti-CSDS Bihar Pre Poll
Question asked: What will be the most important issue for you while voting?
TOP 5
Development 29% (-2)
Unemployment 20% (+11)
Inflation 11% (-5)
Education 7% (+5)
Poverty 6%+/- vs. 2015
Sample size: 3731
F/wk: Oct 10-17#BiharElections2020— Lokniti-CSDS (@LoknitiCSDS) October 20, 2020
7 प्रतिशत लोगों के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा रहा। 11 प्रतिशत लोग इंफ्लेशन और 6 प्रतिशत लोगों ने गरीबी को महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा माना।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : वोट मांगने पहुंचे नीतीश के मंत्री से जनता ने मांगा हिसाब, जमकर हुई फजीहत
यह भी पढ़ें: बिहार : तेजस्वी-चिराग में नजदीकी के संकेत, बढ़ेंगी नीतीश की मुश्किलें ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]