बिहार चुनाव : वोट मांगने पहुंचे नीतीश के मंत्री से जनता ने मांगा हिसाब, जमकर हुई फजीहत

bihar-election-2020

बिहार में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। नेता गांव-गांव की खाक छानकर जनता से वोट मांग रहे हैं। ऐसे में कई बार उन्हें जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।

bihar-election-2020

ऐसा ही कुछ हुआ समस्तीपुर में। यहां बिहार सरकार के मंत्री और समस्तीपुर कल्याणपुर से विधायक महेश्वर हजारी को वोट मांगते समय काफी फजीहत का सामना करना पड़ा।

दरअसल मंत्री जनता के बीच वोट की अपील करने के लिए गए थे लेकिन इस दौरान गांव वाले उनपर भड़क गए और उनसे उनके काम का हिसाब मांगने लगे। गांव वालों ने उनसे यह तक पूछा कि वे गांव में कैसे घुस गए?

यहां देखें वीडियो-

पूसा में ग्रामीणों ने मंत्रीजी को गांव में घुसने से पहले ही न केवल रोक दिया, बल्कि तू-तू, मैं-मैं करते हुए गाली गलौज तक की। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इसे अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा किया है।

मंत्री यहां अपने समर्थकों के साथ बाइक पर बैठकर वोट मांगने के लिए आए थे। ग्रामीणों ने ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाते हुए उनका घेराव किया और जमकर हंगामा किया। मंत्री के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : ‘वोटकटवा’ कहे जाने पर भड़के चिराग पासवान, भाजपा को दिया ऐसा जवाब

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : फॉर्म में नजर आए लालू यादव, बोले- नीतीश आप थक गए हैं, आराम कीजिए...

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)