बिहार : तेजस्वी-चिराग में नजदीकी के संकेत, बढ़ेंगी नीतीश की मुश्किलें ?

nitish-tejashwi-chirag

बिहार चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है प्रदेश की सियासत में हलचल तेज है। अब चिराग पासवान की विपक्षी महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव से नजदीकियों के संकेत मिल रहे हैं।

दोनों नेता जिस प्रकार सीएम नीतीश कुमार पर एक साथ हमला बोल रहे हैं, उससे सियासी गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद लोजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

इन कयासों को तब और बल मिला जब भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा नहीं करने की घोषणा करने वाले चिराग ने तेजस्वी की सीट राघोपुर से भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर दिया।

इस घटना से बढ़ी सरगर्मी-

चिराग ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा की थी कि लोजपा भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी, मगर लोजपा ने राघोपुर में भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारा।

इसी सीट पर तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि लोजपा के उम्मीदवार के कारण तेजस्वी की राह आसान होगी क्योंकि राजग के वोटों में बंटवारा होगा।

इसके अतिरिक्त इस सीट पर दलित बिरादरी राजद के खिलाफ रही है। लोजपा के ताल ठोकने के बाद उसे इस बिरादरी का भी वोट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में 18 रैलियां करेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें: बिहार के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री पद के 6 दावेदार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)