नेशनल अवॉर्ड : व्हीलचेयर पर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड लेने पहुंचीं सुरेखा सीकरी
66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बॉलीवुड सितारों को सम्मानित किया गया। 74 साल की एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को फिल्म ‘बधाई हो’ में दादी का शानदार किरदार निभाने के लिए बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए सम्मानित हुईं सुरेखा सीकरी व्हीलचेयर पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं। सुरेखा को स्टैंडिंग ओवशन के साथ सम्मान दिया गया। सुरेखा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं।
तीन नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं सुरेखा-
सुरेखा सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। ‘बधाई हो’ से पहले सुरेखा को 1988 में फिल्म ‘तमस’ और 1995 में ‘मम्मो’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘सांझा चूल्हा’ (1990), ‘सात फेरे : सलोनी का सफर’ (2006-09) और ‘बालिका वधू’ (2008-2016) जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया था।
ब्रेन स्ट्रोक से गुजरीं सुरेखा-
सुरेखा के मुताबिक, कुछ समय पहले वो महाबलेश्वर में शूटिंग कर रही थीं। तब बाथरूम में गिरने की वजह से उनके सिर में चोट आई थी। इसी के चलते ब्रेन स्ट्रोक हुआ और तब से अब तक वो आराम कर रही हैं। डॉक्टर्स ने जल्दी ही उनके स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है।
यह भी पढ़ें: ‘छपाक’ की शूटिंग पूरी होते ही दीपिका ने क्यों जला दिया अपना मेकअप
यह भी पढ़ें: सिंगापुर IBFA में पहुंचे भोजपुरी के टॉप स्टार्स, देखें Photos