केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई
दिल्ली: दिल्ली में शराब नीति घोटाले मामले में ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद ED ने कल शाम करीब 7 बजे दिल्ली सीएम से पूंछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच आज केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इसी मामले में पहले संजय सिंह और मनीष सिसोदिया जेल में बंद है.
क्या है दिल्ली की शराब नीति…
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को राज्य में नई शराब नीति लागू की थी. इस नीति के तहत दिल्ली में 32 जोन बनाये गए थे और प्रत्येक जोन में करीब दो दर्जन से अधिक दुकानें खुलनी थी. इस नीति को लागू करने के बाद दिल्ली में सभी दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया जोकि इससे पहले 60 फीसद सरकारी और 40 फीसद प्राइवेट दुकानें हुआ करती थी. इस नीति को लागू करने पर सरकार ने कहा कि इससे कई करोड़ रुपये का फायदा होगा.लेकन अब यही नीति सरकार के लिए गले की हड्डी बन गयी है.
इस मामले में इनकी हुई गिरफ्तारी
बता दें कि दिल्ली में नई शराब नीति लागू होने के बाद से इस मामले में कई नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें आम आदमी पार्टी से दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय, सिंह, कारोबारी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने BRS नेता और KCR की बेटी के. कविता को हिरासत में ले रखा है और कल इसी मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है.
जानें शराब नीति में क्या- क्या हुआ
बता दें कि दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 22 मार्च 2021 को नई शराब नीति का ऐलान किया. नीति के एलान के बाद कहा गया कि इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा.वही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू कर दी. इससे शराब कारोबार से बाहर हो गई और शराब की सभी दुकानें निजी हाथों में चली गई.
दिल्ली में इस नीति के लागू होने का बाद दिल्ली के मुख्य सचिव ने 8 जुलाई 2022 को गड़बड़ी का अंदेशा जताया और इससे एक रिपोर्ट एलजी वीके सक्सेना को भेजी. जिसमें तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया और उसके बाद LG ने इस मामले में CBI जांच की मांग की.
28 जुलाई 2022- विवाद बढ़ता देख दिल्ली सरकार ने नई शराब पॉलिसी रद्द कर दी और पुरानी पॉलिसी फिर से लागू कर दी.
17 अगस्त 2022- सीबीआई ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की. इसमें मनीष सिसोदिया, तीन रिटायर्ड सरकारी अधिकारी. 9 बिजनेसमैन और 2 कंपनियों को आरोपी बनाया गया. सभी पर भ्रष्ट चार से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया.
12 सितंबर, 2022: आम आदमी पार्टी के संचार प्रमुख विजय नायर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया.
26 फरवरी 2023- इस केस में पहली बड़ी गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया के रूप में हुई. मनीष सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने अरेस्ट. बाद में ईडी ने भी सिसोदिया को अरेस्ट किया.
4 अक्टूबर 2023: आप नेता संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया.
Bhutan Visit: चुनावी रैलियों को छोड़कर क्यों भूटान दौरे पर गए पीएम मोदी ?
इन तारीखों को केजरीवाल को जारी हुए समन…
दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल को पहली बार समन 2 नवंबर 2023 को जारी हुआ था वही, दूसरा समन 21 दिसंबर 2023 को जारी हुआ लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए. जबकि तीसरा समन
3 जनवरी 2024, वहीं 17 जनवरी 2024 को चौथा समन जारी किया.
2 फरवरी 2024 को पांचवा, 22 फरवरी 2024 को छठा, 26 फरवरी 2024 को सातवां, 27 फरवरी 2024 को आठवीं बार समन भेजा गया. उसके बाद 17 मार्च 2024 को नौवां समन भेजा तथा 21 मार्च को कोर्ट से राहत न मिलने के बाद देर रात ईडी ने केजरीवाल से पूंछताछ के बाद को गिरफ्तार कर लिया.