Supreme Court Verdict on Article 370 : प्रधानमंत्री समेत भाजपा नेताओं ने किया फैसले का स्वागत

0

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के चार साल बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले का प्रधानमंत्री समेत विभिन्न नेताओं ने स्वागत किया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया था वह सही था और यह बरकरार रहेगा. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसले में कहा कि जब जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा बना तभी से उसकी सम्प्रभुता खत्म हो गई थी. ऐसे में राष्ट्रपति के पास जम्मू कश्मीर को लेकर फैसला लेने का पूरा अधिकार है.

Also Read : शास्त्री जी के विचारों को अपने जीवन में उतारें छात्र-छात्राएं-राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही भाजपा के शीर्ष नेताओं की प्रतिक्रया आने लगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के धारा 370 पर लिये गये फैसले का स्वागत करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि आर्टिकल 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला 5 अगस्त 2019 को संसद में लिए गए फैसले पर संवैधानिक मुहर लगाता है. इसमें जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के भाई-बहनों के लिए उम्मीद, उन्नति और एकता का एक सशक्त संदेश है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले ने हमारी राष्ट्रीय एकता के मूल भाव को और मजबूत किया है. हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम संकल्पबद्ध हैं कि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे. आर्टिकल 370 का दंश झेलने वाला कोई भी व्यक्ति इससे वंचित ना रहे. यह निर्णय सिर्फ एक कानूनी दस्तावेज ही नहीं है बल्कि आशा की एक बड़ी किरण भी है. इसमें उज्ज्वल भविष्य का वादा सशक्त और एकजुट भारत के निर्माण का हमारा सामूहिक संकल्प भी है.

गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया स्वागत

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि मैं अनुच्छेद 370 को ख़त्म करने के फैसले को बरकरार रखने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं. पांच अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का दूरदर्शी निर्णय लिया. तब से जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति लौट आई है. कभी हिंसा से जूझ रही घाटी में विकास और मानव जीवन में नए अर्थ लाए हैं. पर्यटन और कृषि क्षेत्रों में समृद्धि ने जम्मू, कश्मीर और लद्दाख दोनों के निवासियों की आय के स्तर को बढ़ा दिया है.

भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करती है. सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की प्रक्रिया, उद्देश्य और फैसले को बरकरार रखा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में ला दिया है, इसके लिए हमारे लाखों कार्यकर्ता पीएम मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.

इसके अलावा नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के नेताओं ने भी अपनी खुशी व्यक्त की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाने के साथ मिठाई बांटी.

Supreme Court Verdict on Article 370 : नाखुश दिखे कश्मीरी नेता नाखुश

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की. लिखा कि कश्मीर के लोगों ने हार नहीं मानी है. जबकि फारुख अबदुल्ला के बेटे व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने भी निराशा व्यक्त की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More