सुप्रीम कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई, विधायक की पत्नी ने किया बचाव
उन्नाव गैंगरेप का मामला बढ़ता जा रहा है। मामले की जांच के लिए कल गठित एसआइटी की टीम आज उन्नाव पहुंची और पीड़ित परिवार से मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है। वहीं, पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे मुझे न्याय दिलाएं। उधर, आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने आज डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की और अपने पति को न्याय दिलाने की मांग की।’
सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को स्वीकार
यही नहीं अब यह केस इलाहाबाद हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में पहुंच गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले पर यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है, जबकि देश की शीर्ष अदालत ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है। मामले की सुनवाई के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सहमति जता दी। मामले में सीबीआइ जांच और पीड़िता को मुआवज़े की मांग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करने के लिए तैयार है।
राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है
बता दें कि वकील एमएल शर्मा ने इस मामले में याचिका दाखिल की है। याचिका में रेप पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा और मुआवज़ा देने की मांग की है। साथ ही पुलिस और विधायक के ख़िलाफ़ जांच की मांग भी की गई है।उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप और हत्या के आरोप लगने के बाद पहली बार उनकी पत्नी का बयान सामने आया है। मीडिया के सामने आने के बाद भाजपा विधायक की पत्नी ने रोकर कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
मीडिया उन्हें बलात्कारी घोषित करने में लगी है
षड़यंत्र रचकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। संगीता ने कहा कि मेरे पति और रेप पीड़िता का नारको टेस्ट कराकर देख लें सच्चाई सामने आ जाएगी। अभी तक मेरे पति के खिलाफ कोई भी सबूत पेश नहीं किया गया है। फिर भी पूरी मीडिया उन्हें बलात्कारी घोषित करने में लगी है। मेरी बेटियों को परेशान किया जा रहा है उनके पिता पर आरोप सिद्ध होने से पहले ही उनके माथे पर रेपिस्ट का ठप्पा लगा दिया है।
परिवार को होटल में रखा हुआ है
उधर, पीड़िता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की मांग की है। उसका कहना है कि जिलाधिकारी ने उसको और उसके परिवार को होटल में रखा हुआ है। वहां उनको पानी तक नहीं पूछा जा रहा है।उसकी जिंदगी को नर्क बनाने वाले भाजपा विधायक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
सीएम योगी ने अाज शाम तक मांगी SIT की रिपोर्ट
पूरे मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सक्रिय हो गए हैं और बुधवार शाम तक एसआइटी की पहली रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल पीड़िता के घर पर एडीजी लखनऊ के नेतृत्व में पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है। कुछ देर में एसआइटी भी पीड़िता के गांव माखी पहुंच सकती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह आश्वस्त करें कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) बुधवार को उन्नाव दौरे पर जाए और शाम तक अपनी पहली रिपोर्ट सौंपे।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)