केरल लव जिहाद: अखिला अशोकन नाम से ही पढ़ाई करेगी हादिया
केरल में कथित लव जिहाद केस में सुप्रीम कोर्ट ने हादिया को परिवार की कस्टडी से रिहा कर दिया है। कोर्ट ने हादिया को सलेम में पढ़ाई खत्म करने को कहा है। मंगलवार को हादिया केरल पुलिस के साथ सलेम में शिवराज मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुईं। यहां वह अखिला अशोकन के नाम से ही आगे की पढ़ाई जारी रखेंगी। हादिया यहां 11 महीने की होम्योपैथी इंटर्नशिप करेंगी।
मैंने कॉलेज प्रशासन से अपने पति से मिलने की इजाजत मांगी है
कॉलेज की प्रिंसिपल जी. कन्नन ने कहा कि हादिया के साथ हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं जैसा व्यवहार किया जाएगा। कॉलेज में उनका नाम अखिला अशोकन ही रहेगा। कॉलेज में हादिया को उचित सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। वहीं, कॉलेज पहुंचकर हादिया ने अपने पति शफीन से मिलने की इच्छा जाहिर की है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने कॉलेज प्रशासन से अपने पति से मिलने की इजाजत मांगी है।
also read : यूपी निकाय चुनाव : 26 जिलों के 233 स्थानीय निकायों में वोटिंग शुरू
मुझे उम्मीद है कि इसकी इजाजत मिलेगी। वहीं, हदिया के पिता ने उनकी बेटी को पढ़ाई जारी रखने की इजाजत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार में किसी आतंकवादी को नहीं चाहते। के एम अशोकन ने कहा, ‘हदिया को सीरिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जहां वह इस्लाम में परिवर्तित होकर जाना चाहती थी।
कॉलेज में अपने पति से मिलने की इजाजत दी है
’ उन्होंने कहा, ‘ मैं नहीं चाहता कि मेरे परिवार में कोई आतंकी हो।’ अशोकन से जब अंतर जातीय विवाह के बारे में उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि वह एक धर्म और एक ईश्वर में विश्वास रखते हैं। इससे पहले सोमवार को कथित ‘लव जिहाद’ मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान हादिया ने कहा था कि वह अपने पति के साथ जाना चाहती है। लेकिन, कोर्ट ने उनकी मांग ठुकरा दी। हालांकि, कोर्ट ने हादिया को कॉलेज में अपने पति से मिलने की इजाजत दी है।
(साभार – न्यूज 18)