तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने उन्हें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है. खास बात यह है कि यह पुरस्कार पाने वाले वह पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं.
ब्रिटिश संसद में हुआ सम्मान समारोह
यह प्रतिष्ठित सम्मान 19 मार्च 2025 को ब्रिटेन की संसद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान दिया गया. इस सम्मान का आयोजन ‘ब्रिज इंडिया’ नामक एक थिंक टैंक द्वारा किया गया था, जो भारत और ब्रिटेन के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का कार्य करता है. चिरंजीवी को यह पुरस्कार सिनेमा, सामाजिक कार्यों और परोपकार के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया.
इस अवसर पर ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद नवेंदु मिश्रा, सांसद सोजन जोसेफ और बॉब ब्लैकमैन भी उपस्थित रहे. चिरंजीवी के इस ऐतिहासिक सम्मान के बाद उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर रहे हैं.
ALSO READ: आपातकाल 1977: 21 मार्च को समाप्त हुई भारत की काली रात
सिनेमा और समाज के लिए अहम योगदान
चिरंजीवी केवल एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. उन्होंने फिल्मों के जरिए न सिर्फ तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि कई सामाजिक कार्यों से भी लोगों का दिल जीता. उन्होंने कई चैरिटी संगठनों की स्थापना की और रक्तदान शिविरों से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक में अपना योगदान दिया है. उनके इन्हीं कार्यों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
साल 2024 में चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. उन्हें 537 गानों और 156 फिल्मों में 24,000 से अधिक डांस स्टेप्स करने वाले सबसे सफल अभिनेता-डांसर के रूप में मान्यता मिली. यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करती है.
ALSO READ: World Happiness Report 2025: भारत की खुशहाली में सुधार, आठ पायदान की छलांग
भारत सरकार द्वारा भी सम्मानित
ब्रिटिश सरकार के इस सम्मान से पहले भी चिरंजीवी को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. भारत सरकार ने उन्हें 2024 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया. इसके अलावा, उन्हें अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया था, जो तेलुगु सिनेमा में योगदान देने वाले महान कलाकारों को दिया जाता है.
चिरंजीवी की इस उपलब्धि पर गर्व कर रहा भारत
इस सम्मान के बाद भारत और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है. भारतीय सिनेमा के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है कि चिरंजीवी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फिल्म उद्योग का मान बढ़ाया.