सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर मनीष पांडेय एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा है।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ मनीष हैदराबाद की ओर से चौथे नंबर पर उतरे। वो 13 गेंदों में महज 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रवि बिश्नोई ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसे अलावा 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मनीष पांडेय केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए।
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं मनीष-
सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें बार-बार मौका दे रही है लेकिन वो अपना प्रदर्शन सुधार नहीं पा रहे हैं।
आईपीएल 2021 में मनीष ने कुल 7 मुकाबले खेले। इसमें उन्होंने 37.16 की मामूली औसत और 114.35 की स्ट्राइक रेट से 223 बनाए।
हालांकि वो इस सीजन में 2 फिफ्टी लगा चुके हैं, लेकिन अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की नैया पार कराने में नाकाम रहे हैं।
T20 WC से भी कटा पत्ता-
टीम इंडिया से तो मनीष पांडे का पत्ता तो पहले ही कट चुका है। अब आईपीएल में भी उनका खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर है।
गौरतलब है कि मनीष का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की लीड्स टेस्ट में शर्मनाक हार, विराट-रोहित सहित सभी धुरंधर फेल
यह भी पढ़ें: आईपीएल में रोहित शर्मा समेत इन पांच खिलाड़ियों का शर्मनाक रिकॉर्ड, शून्य पर आउट होने वालों में सबसे आगे