यूपी: बीजेपी ने सुनील बंसल को हटाया, तेलंगाना की मिली जिम्मेदारी
यूपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल को भाजपा ने अपने पद से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि सुनील बंसल अब तेलंगाना में भाजपा को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी सकती है. साल 2023 में तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर वो भाजपा को सत्ता में लाने का काम करेंगे. बता दें साल 2022 में ही हैदराबाद में भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन कर तेलंगाना को लेकर अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी थी.
गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में सुनील बंसल को यूपी का को-इंचार्ज बनाया गया था. इस चुनाव में भाजपा ने यूपी में 80 में से 73 लोकसभा सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. साल 2014 के लोकसभा चुनावों में सुनील बंसल अमित शाह का साथ दे रहे थे. इसके बाद उन्हें यूपी का संगठन मंत्री बनाया गया और उनके कार्यकाल में भाजपा ने शानदार सफलता हासिल की.
साल 2017 और साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने का श्रेय भी सुनील बंसल को ही दिया जाता है. बंसल के नेतृत्व में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया था. भाजपा का मानना है कि वह तेलंगाना में भी पार्टी को शानदार सफलता दिलाने में सफल रहेंगे.