दिल्ली में रविवार की छुट्टी रद्द, बारिश में जलभराव का निदान करने ग्राउंड पर उतरेंगे सरकारी अधिकारी

0

दिल्ली में मूसलाधार बारिश होने के चलते आज सरकारी अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बारिश को लेकर ये आदेश जारी किया है। रविवार को सभी सरकारी अधिकारियों को ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में आज छुट्टी के दिन भी सभी सरकारी अधिकारी शहर भर में गंभीर जलभराव की समस्या का निरीक्षण करेंगे।

आज ग्राउंड पर उतरेंगे अधिकारी

बता दें कि दिल्ली में लगातार बारिश होने से जलभराव की स्थित उत्पन्न हो गई है। शनिवार को बारिश 126 एमएम रिकॉर्ड की गई है। जिसके बाद से ही लगातार बारिश हो रही है। मानसून सीजन की 15 फीसदी बारिश केवल 12 घंटे में ही हो गई है। जिससे गलियों से लेकर शहर की प्रमुख सड़कों तक पानी जमा हो गया है। जलभराव से वाहन भी पानी में आधे डूब गए हैं। सीएम केजरीवाल ने मूसलाधार बारिश के बाद ट्वीट कर यह घोषणा की है कि रविवार की छुट्टी रद्द रहेगी। आज सभी मंत्री और मेयर जलभराव समस्या वाले एरिया का इंस्पेक्शन करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को संडे की छुट्टी कैंसिल कर के ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली में 1982 के बाद बरसी ऐसी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में अभूतपूर्व 153 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह भारी बारिश उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच पर्याप्त संपर्क का परिणाम है। दिल्ली में 31 साल बाद एक दिन में इनती बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले साल 1982 में ऐसी बारिश हुई थी। इस साल दिल्ली में एक दिन में 153 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई थी। उस समय भी दिल्ली बारिश के पानी में समा गई थी।

दिल्ली की कई सड़कें पानी में डूबी 

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूरे शहर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश से ढलान के साथ अब समतल जगहों पर भी पानी जमा होने लगा है। कई इलाकों में तो बारिश के पानी से पार्क, अंडरपास, बाजार और अस्पताल परिसर तक पानी में आधे डूब गए हैं। शहर के प्रमुख मार्गों में भी पानी आधे वाहन तक भर चुका है। ऐसे में वाहनों को पानी में डूबकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटाओं की आशंका भी बढ़ गई है। साथ ही लोगों को भी घुटने तक पानी में चलकर जाना पड़ रहा है।

बंद नालों से बढ़ी पानी निकासी की समस्या 

बारिश के पानी से जलभराव की स्थित ने दिल्ली की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस साल की मानसून की बारिश ने शहर की जल निकासी की व्यवस्था के बुनियादी ढांचे को भी हिला दिया है। दिल्ली में मानसून से पूर्व करोड़ों रुपये खर्च कर नालों की सफाई से लेकर जलभराव से बचाने के इंतजाम किए थे वह शनिवार को हुई तेज वर्षा में बह गए। अकेले दिल्ली नगर निगम ही नालों की सफाई से लेकर जलभराव के इंतजाम पर 10 करोड़ो रुपये खर्च किए है, लेकिन स्थिति जस के तस रही।

बारिश में इंटरनेट व बिजली ठप

जलभराव से सबसे बड़ी समस्या बिजली बन गई है। कई-कई घंटें तक बिजली काटनी  पड़ रही है। क्योंकि बारिश के पानी में इमारतों के डूबने से करंट का खतरा भी है। बारिश के चलते शहर में अब इंटरनेट भी ठप है। जिससे लोगों को कनेक्टीविटी में भी काफी परेशानी हो रही है।

Also Read : RSS के सरसंघचालक-II पर टिप्पणी करना दिग्विजय सिंह को पड़ा भारी, इंदौर में FIR दर्ज

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More