देश की विविधता ही उसकी ताकत: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को ईद और जगन्नाथ यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि देश की विविधता ही उसकी ताकत और खासियत है। मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 33वें संस्करण में कहा, “भगवान जगन्नाथ गरीबों के देवता हैं। मुझे खुशी है कि इसे बेहद प्रसन्नता से मनाया जा रहा है। आज दुनिया के कई हिस्सों में यह अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है। मैं इस मौके पर देश की जनता को बधाई देता हूं।”
Also Read: टैंकर पलटने से हुए विस्फोट में सैकड़ो पाकिस्तानी मरे
मोदी ने यह भी कहा कि अंग्रेजी का शब्द ‘जग्गरनॉट’ जगन्नाथ शब्द से ही लिया गया है।प्रधानमंत्री ने देशवासियों की ईद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि ईद उल फितर खुशियों का त्योहार है और हम इस मौके पर जितनी खुशियां बांटेंगे, ये उतनी ही बढ़ेंगी।उल्लेखनीय है कि देश में सोमवार को ईद मनाई जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)