बदलेगा सुल्तानपुर का नाम, राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी को लिखा पत्र

0

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने यूपी के सुल्तानपुर का नाम बदल कर कुशभवनपुर करने की पैरवी की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

राज्यपाल के पत्र में जिक्र किया है कि एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात कर सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने और इसे हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित किए जाने का अनुरोध किया है।

लंबे समय से उठ रही नाम बदलने की मांग-

सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग काफी दिनों से उठ रही है। इसके लिए हाल ही में सुल्तानपुर नगरपालिका में एक प्रस्ताव भी पास किया गया। इससे पहले सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि ने विधानसभा में जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था।

देवमणि का कहना था कि अयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था। पौराणिक कथाओं में इसे कुशभवन नाम से जाना जाता था। देवमणि ने कहा था कि सीता जी यहीं ठहरी थीं। उनकी याद में आज भी सीताकुंड घाट है।

मुगल शासकों ने बदला नाम-

बाद में मुगल शासकों ने इसका नाम बदल दिया था। ऐसे में इसका पुराना नाम होने से जहां गर्व की अनुभूति होगी वहीं शहर का सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा।

गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार अब तक इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर चुकी है। इसके अलावा मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : गंगा किनारे इस गांव में तैयार हो रहा हेलीपोर्ट, ये है खासियत

यह भी पढ़ें: अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बना भारत : पीएम मोदी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More