पाकिस्तान में आत्मघाती बम ब्लास्ट से लोगों के उड़े चीथड़ें, 44 लोगों की मौत और 150 घायल

0

पाकिस्तान में रानतीतिक पांडाल में जोरदार आत्मघाती बम धमाका हो गया। राजनीतिक पार्टी जेयूआई-एफ के कार्यकर्ता सम्मेलन में बम ब्लास्ट होने से 44 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से अधिक लोग घायल हैं। बस धमाका इनता आत्मघाती था कि पांडाल में मौजूद लोगों के चीथड़ें उड़ गए। बम धमाके के बाद चारों ओर चीत्कार और शवों के चीथड़े दिखाई दे रहे थे। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत इतनी नाजुक है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

पाकिस्तान में आत्मघाती बम बलास्ट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 पहुंची,  जेयूआई-एफ के सम्मेलन के दौरान हुआ धमाका - India TV Hindi

पाकिस्तान में बम आत्मघाती धमाका 

पाकिस्तान के मीडिया ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, कल खैबर पख्तूनख्वा (केपी) बाजौर जिले में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 44 लोग मारे गए, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक हो रही थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए कई कार्यकर्ता आए हुए थे। मंच से पार्टी के नेता का भाषण हो रहा था। इसी के साथ भीड़ अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। जिंदाबाद के नारों के बीच ही जोरदार बम धमाका हुआ।

सेकेंडों में लोगों के उड़े चीथड़ें

बम धमाका होने के बाद जिंदाबाद के नारे लगाने वाली भीड़ में से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते पांडाल में नारों की जगह चीख-चीत्कार मच गई। कुछ ही सेकेंडों में बम फटा और धूल का गुबार उठ गया। जब तक धूल और धुंआ की धुंध छटी तो चारों तरफ चीथड़ों में अस्त-व्यस्त पड़े शव दिखाए दिए। ब्लास्ट में घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

 

धमाके में JUI-F प्रमुख की मौत

JUI-F के प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी धमाके में मौत की खबर है। अधिकारी ने बताया कि घायलों को पेशावर और टिमरगेरा के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि 5 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

पहले भी JUI-F प्रमुख बने थे निशाना 

बम धमाके की जांच की सरकार से मांग की गई है। कहा गया है कि जेयूआई-एफ को इससे पहले भी निशाना बनाया गया है। JUI-F का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। हमने इस पर संसद में पहले भी आवाज उठाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और प्रांतीय सरकार से घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया। जमात-ए-इस्लामी के नेता ने बताई आतंकवाद की वापसी जमात-ए-इस्लामी के सीनेटर मुश्ताक अहमद ने भी विस्फोट की निंदा की और मौतों पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र और प्रांतीय सरकारें, खुफिया एजेंसियां लोगों की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल हैं। सरकार की सुरक्षा नीति फेल हो गई है।

पीएम शरीफ ने घटना पर जताया दु:ख

घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट संदेश में कहा कि ‘जितना दोष दिया जाए उतना कम है। राजनीतिक दलों पर हमले से साफ है कि दुश्मन पाकिस्तान में लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है, जिसे हरगिज नहीं होने दिया जाएगा। जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें दंडित किया जाएगा। पाकिस्तानी राष्ट्र, कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​और हमारे संरक्षक दुश्मन की ऐसी कायरतापूर्ण रणनीति को कभी सफल नहीं होने देंगे। इस घटना में शहीद हुए लोगों के परिवारों के दुःख में मेरे सहित पूरा देश बराबर का भागीदार है।’

 

Also Read : RPF जवान ने चलती ट्रेन में जवानों पर की फायरिंग, ASI समेत 4 यात्रियों की मौत

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More