विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी कॉस्टेबल की पत्नी के खाते में आए इतने रुपए…

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात मल्टिनैशनल कंपनी ऐपल में एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की गोली लगने से मौत हो गई। हत्या का आरोप यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल (constable) प्रशांत चौधरी पर है। हत्या पर हंगामा शुरू हुआ तो कॉन्स्टेबल(constable) दंपती यानी प्रशांत चौधरी और उनकी सिपाही पत्नी राखी मलिक सफाई देने उतर आए।

प्रशांत चौधरी के समर्थन में साथी पुलिसवाले उतर आए

प्रशांत ने मीडिया से कहा, ‘हमें पता चला है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारी एफआईआर पंजीकृत न की जाए। क्या हमारी जिंदगी की कोई कीमत नहीं है?’

RAKHI ACCOUNT

इस बयान के बाद यूपी पुलिस के आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी के समर्थन में साथी पुलिसवाले उतर आए। सोशल मीडिया पर अपील की गई कि प्रशांत की पत्नी राखी की मदद के लिए आरक्षी भाई ज्यादा से ज्यादा फंड जुटाएं। रविवार को यह अपील की गई और सोमवार सुबह तक राखी के खाते में 5 लाख 28 हजार रुपये जमा हो चुके हैं।

वह बढ़कर 5 लाख 28 हजार रुपये हो चुका है

आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी भी यूपी पुलिस में बतौर सिपाही कार्यरत हैं। साथी पुलिसकर्मियों ने फंड जुटाने की अपील की, जिसके बाद अकाउंट का बैलेंस जो महज 447.26 रुपये था, वह बढ़कर 5 लाख 28 हजार रुपये हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, यह रकम 30 सितंबर को अलग-अलग माध्यमों से खाते में पहुंची है। राखी का बैंक अकाउंट किनौनी मिल के एसबीआई बैंक में है। प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के भदौड़ा गांव की रहनेवाली हैं।

बता दें कि रविवार को मोनू सैनी शाब समेत कई अन्य लोगों के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट की गई, जिसमें लिखा गया, ‘भाइयों मेरे समस्त आरक्षी भाइयों सभी से निवेदन है कि इस अकाउंट नंबर पर अपने प्रशांत भाई की पत्नी राखी का है। इस दुख की घड़ी में उनका साथ जो बन पड़े दीजिए।’ इस तरह के मेसेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने के बाद लोगों ने राखी मलिक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया। मृतक

विवेक की पत्नी ने सीएम योगी से की मुलाकात

मृतक विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी ने सोमवार को अपनी बच्चियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी से मुलाकात के बाद कल्पना ने कहा कि उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें इंसाफ मिलेगा। यूपी सरकार ने कल्पना को नौकरी और आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद कल्पना ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं बार-बार सीएम से मिलना चाहती थी। पहले भी जैसा कि मैंने कहा था कि मुझे राज्य सरकार पर भरोसा है। वह भरोसा मेरा आज और बढ़ गया। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More