‘कुली से करोड़पति’ बनने का सफर

0

आज आपको एक ऐसे शख्श के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी कहानी आप को  हैरान कर देगी। इस शख्स ने अपने जिंदगी का सफर एक कुली के तौर पर किया था लेकिन आज के समय में देश के नामचीन हस्तियों में शुमार रखते हैं। उद्योग जगत में एक ऐसा सितारा बन कर उभरे जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

कभी-कभी परिवार को भूखा भी रहना पड़ता था

तमिलनाडु के एक गरीब परिवार में पैदा हुए मुथु का बचपन बहुत ही मुश्किलों में गुजरा, उनके पिता जमींदारों के यहां पर नौकरी करते, लेकिन जो कुछ वहां पर मिलता था उससे परिवार का गुजारा नहीं होता था और कभी-2 परिवार को भूखे रहना पड़ता था। जिस उम्र में बच्चे पीठ पर स्कूल का बैग टांगकर स्कूल जाते हैं उस उम्र में मुथु अपने पिता के कामों में हाथ बंटा रहे थे।

पिता के साथ पानी के जहाजों से उतारते थे सामान

मुथु अपने परिवार के हालात अच्छी तरह से जानते थे इसलिए वो अपने पिता के साथ पानी के जहाजों से सामान उतारने और चढ़ाने का करने लगे। उनका व्यवहार और काफी अच्छा था इसलिए काफी लोगों से उनकी दोस्ती हो गई। मुथु ने अपनी तनख्वाह से ही कुछ पैसे बचाने शुरू किए। कुछ समय बीतने के बाद मुथु ने पोर्ट पर सामान उतारने के बिजनेस में उतरने का फैसला किया, जो जोखिम भरा था लेकिन मुथु ने दिलेरी के साथ काम करना शुरू कर दिया।

Also read : लाखों की नौकरी छोड़, संवार रहीं गरीब बच्चों का भविष्य

खुद का काम शुरू कर बढ़ाया बिजनेस

बेहतरीन सर्विस देने के लिए धीरे-धीरे उनका नाम फैल गया और लॉजिस्टिक जगत का एक बहुत बड़ा एमजीएम ग्रुप बन गया। आज के समय में एमजीएम कंपनी लॉजिस्टिक के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार रखती है। इस क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराने के बाद मुथु नके कदम यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने खनिज खदानों का ठेका भी लेना शुरु कर दिया।

2500 करोड़ के मालिक हैं मुथु

मुथु ने इंटरनेशनल होटलों में भी काफी पैसा इन्वेस्ट किया। कुछ समय पहले एमजीएम ग्रुप ने एक वोडका ब्रांड को भी खरीद लिया है जो तमिलनाडु के साथ आसपास के राज्यों में भी फैल रहा है। इस समय मुथु करीब 25 सौ करोड़ के मालिक हैं। मुथु की सफलता एक बात तो तय करती है कि इंसान अगर अपने हालातों से लड़ने में कामयाब हो गया तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे सफल होने से नहीं रोक सकती है। मुथु उन लोगों के लिए भी मिसाल हैं जो संसाधनों का रोना रोते हैं और किस्मत की दुहाई देकर बैठ जाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More