13 हजार रुपए में शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 7950 करोड़ के मालिक
हमारे देश में लोग गांव से शहर की तरफ भाग रहे हैं, उनमें बच्चे,बूढ़े और युवा वर्ग के लोग शामिल हैं। क्योंकि गांव में वो सारी सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पाती हैं जिनकी उन्हें जरुरत है। इसलिए कुछ लोगों की मजबूरी होती है तो कुछ लोग शौक में ही सही लेकिन शहर की तरफ रुख कर रहे हैं। लोगों की एक मानसिकता बन गई है कि अगर आपको आगे बड़ना है तो शहर की तरफ ही भागना पड़ेगा। क्योंकि जीने की सारी सुविधाएं और आगे बढ़ने के सभी साधन शहर में ही मौजूद होते हैं।
लेकिन कहते हैं कि अगर आपके अंदर कुछ करने की जिद हो तो कहीं भी रहकर आप सफल हो सकते हैं। जरूरी नहीं होता है कि आप शहर में आकर सफल हो जाएंगे। या फिर गांव में रहकर आप कुछ कर नहीं पाएंगे। इन सभी मिथक धारणाओं को झूठलाते हुए एक युवक ने वो कर दिखाया है जो अपने आप में एक मिसाल हैं।
बता दें कि हटसन एग्रो की आधारशिला रखने वाले आरजी चन्द्रमोगन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। तमिलनाडु के थिरुथंगल में एक बेहद ही गरीब परिवार में जन्म लिया था। जिसकी वजह से जल्दी ही उनका पढ़ाई से भी नाता टूट गया। घर की गरीबी को देखकर चन्द्रमोगन ने कुछ काम करने का फैसला किया और नौकरी ढूंढने लगे।
Also read : 13 साल की उम्र में बना डाली सोलर एनर्जी से चलने वाली बाइक
कई सालों तक यह सिलसिला चलता रहा। समय के साथ ही घर की स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती चली गई। आखिर में एक सबसे बड़ा रिस्क लेते हुए इनके परिवार ने अपनी पूरी संपत्ति बेचकर 13 हजार रुपए से 1970 में आरजी चंद्रमोगन एंड कंपनी की शुरुआत की।
कंपनी की शुरुआत एक कृषि फर्म के रुप में हुई। शुरुआत में इन्होंने मवेशी पालन का धंधा शुरू किया। महज कुछ गाय से शुरू हुई यह फर्म साल दर साल बड़ी होती चली गई। चन्द्रमोगन इन गायों से दूध निकाल कर उसे डेयरी पर बेच देते थे। यह सिलसिला करीब एक लंबे अरसे तक चलता रहा ।
फिर इन्होंने 1986 में आरजी चंद्रमोगन एंड कंपनी को हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड के रुप में स्थापित किया। और यही से इनके बिजनेस की रफ्तार तेज हो गई। कंपनी ने अरोक्या और गोमाथा नाम से दूध के दो ब्रांड को बाजार में उतारा और कुछ ही वर्षों में पूरे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश कर्नाटक, गोवा में अपनी धाक जमा ली। पिछले तीम सालों में कंपनी ने अपना कुल कारोबार तीन गुना बढ़ा लिया है। और ये दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली डेयरी कंपनी बन गई है। और आज कंपनी की कीमत करीब 7950 करोड़ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)