बीएचयू में बवाल, नर्सिंग डिग्री की मान्यता के लिए छात्रों का हंगामा
चिकित्सा विज्ञान संस्थान के नर्सिंग डिग्री की मान्यता को लेकर गुरुवार को नर्सिंग के विद्यार्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। नर्सिंग कॉलेज के सामने सड़क जाम कर बैठे विद्यार्थियों को प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जबरी हटाने का प्रयास किया तो चीफ प्रॉक्टर से नोकझोंक भी हुई।
डिग्री की मान्यता ना होने के चलते अपने भविष्य को लेकर चिंतित कई छात्राएं धरना प्रदर्शन के दौरान रो पड़ी।
अभी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के अधीन है
बीएचयू आईएमएस के नर्सिंग कॉलेज का रजिस्ट्रेशन स्टेट मेडिकल फैकेल्टी में नहीं हुआ है। इसके चलते नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में पड़ गया है। नर्सिंग कॉलेज पहले इंडियन नर्सिंग काउंसिल से संचालित हो रहा था। अभी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के अधीन है।
AlSO Read : Video: इनसे मिलिए… ये हैं एक दिन के ‘छोटू विधायक जी’
पंजीकरण ना होने से सत्र 2015, 16 व 17 के पास आउट छात्रों की डिग्री मान्य नहीं है। विद्यार्थी पहले भी कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी फैसला नहीं हो सका। जिसके चलते विद्यार्थी आज सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं यहां के छात्र छात्राओं की डिग्री मान्य नहीं होगी जब तक इन का पंजीकरण स्टेट मेडिकल में ना हो जाए।
विद्यार्थी खुद कोर्ट में जाएं और समस्या का निराकरण करें
इसके चलते करीब 300 छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में है। नर्सिंग के विद्यार्थियों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन हम लोगों की समस्याओं की तरह गंभीर नहीं है। वह कह रहे हैं कि विद्यार्थी खुद कोर्ट में जाएं और समस्या का निराकरण करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)