दिल्ली NCR में छात्राओं को मिल सकता है दीवाली उपहार, चार लाख छात्राओं को मिलेगा लाभ
महज एक हफ्ते पश्चात से त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। त्योहारों में सभी को गिफ्ट पसंद होते हैं कि उन्हें कहीं से कोई उपहार मिल जाए। उपहार सामान्यतः ख़ुशी या अन्य विशेष मौकों पर दिए जाते हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार की तरफ से छात्राओं को बड़ा उपहार मिलने कि संभावना है।
मुफ्त सफ़र का मिल सकता है उपहार
दिल्ली सरकार यह उपहार दिल्ली परिवहन निगम के माध्यम से दे सकती है। बता दें दीवाली त्यौहार से पहले दिल्ली में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त सफ़र करने का उपहार मिल सकता है अर्थात यदि यह लागू होता है तो दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को डीटीसी की बसों में किराया नहीं देना पड़ेगा।
दिल्ली के सीएम एवं आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल सरकार राज्य की चार लाख से अधिक छात्राओं को राहत देने वाली है। राज्य सरकार राजधानी की सभी महिलाओं के लिए डीटीसी बस में सफर करना फ्री करने जा रही है। केजरीवाल सरकार के इस फैसले से चार लाख से अधिक छात्राएं लाभांवित होंगी, जिनमें कॉलेज जाने वाली और स्कूली छात्राएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : INS विक्रमादित्य पर राजनाथ सिंह ने गुजारी रात, कहा- 26/11 घटना को नहीं भूल सकते
अभी तक बनवाना होता है बस पास
बता दें कि वर्तमान समय में स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को हर महीने 105 रुपये का बस पास बनवाना होता है, जिससे वह नॉन-एसी बस (हरी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉल ट्रांजिट की क्लस्टर बसों में सफर कर सकते हैं। लेकिन अब राज्य सरकार के नए एलान के बाद छात्राओं के लिए डीटीसी बसों में सफर करना बिल्कुल फ्री होगा।
बता दें कि महिलाओं के मुफ्त सफर को लेकर दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। दिल्ली सरकार को डीटीसी की ओर से काफी पहले ही डिटेल रिपोर्ट मिल चुकी है। माना जा रहा है कि डीटीसी में महिलाओं को मुफ्त में टिकट दिए जाएंगे। इससे सरकार को पता चल सकेगा कि कितनी महिलाओं ने फ्री सफर किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)