‘लिकर किंग’ पॉन्टी चड्ढा का जब कट गया था एक हाथ

0

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि इंसान की किस्मत उसके हाथों की लकीरों में होता है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके जन्म से ही हाथ नहीं होते हैं तो क्या उनका नसीब नहीं होता है। आज हम ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका एक हाथ ही नहीं था और दूसरे हाथ में सही से लकीरें भी नहीं खिंची थी। लेकिन उसकी किस्मत इतनी बुलंद थी कि देखते देखते वो किंग कहलाने लगा वो भी लिकर किंग के नाम से विश्व प्रसिद्ध हो गया।

लिकर किंग पॉन्टी चड्ढा

हम बात कर रहे हैं लिकर किंग के मान से मशहूर पोंटी चड्ढा की। महज कुछ ही सालों में उसने लिकर की दुनिया में अपनी कामयाबी का ऐसा परचम लहराया कि पूरी दुनिया देखती रह गई। भारत के सबसे बड़े सूबे यूपी और पंजाब जैसे राज्य में शराब की बिक्री पॉन्टी पॉलिसी के नाम मशहूर हो गई। गुरदीप सिंह चड्ढा उर्फ पॉन्टी चड्ढा आज से करीब 5 साल पहले साल 2012 में इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनका बनाया साम्राज्य आज भी चल रहा है।

बंटवारे के समय पाकिस्तान से आए थे उनके पिता

पॉन्टी के पिता कुलवंत सिंह और उनके दादा भारत विभाजन के समय पाकिस्तान से हिंदुस्तान आ गए और रामनगर(वर्तमान में उत्तराखंड) में आपना ठिकाना बनाया। सबसे पहले उनके पिता ने चीनी बनाने का कारखाना लगाया, लेकिन कुछ समय बाद ही उस कारखाने को बंद करके मुरादाबाद आ गए।

मुरादाबाद में रिफ्यूजी कैंप में रहा परिवार

मुरादाबाद में उनका परिवार रिफ्यूजी कैंप में रहने लगा। इसी दौरान पॉन्टी चड्ढा का जन्म हुआ। पॉन्टी के जन्म के बाद परिवार ने कई तरह के कारोबार में हाथ आजमाया और साल 1980 में सिविल लाइंस इलाके में एक बंगला बनाया। पॉन्टी चड्ढा जब 10 साल के थे तभी पतंग उड़ा रहे थे तो उनकी पतंग बिजली के तार में फंस गई जिसे निकालने के लिए उन्होंने लोहे के तार से पतंग निकालने की कोशिश की जिसकी वजह से उनका एक हाथ पूरी तरह से बेकार हो गया और दूसरे हाथ की उंगलियां भी कट गईं।

Also read : मासूमों की मौत का हत्यारा कौन?

पिता ने दुकान का लिया लाइसेंस

पॉन्टी चड्ढा को बहुत जल्दी अमीर बनने की सोच रखने वाला इंसान माना जाता है। पॉन्टी चड्ढा अपने पिता के साथ कभी शराब की दुकान के सामने खाने-पीने की चीजें बेंचा करते थे। पॉन्टी चड्ढा के परिवार की किस्मत उस समय चमकी जब उनके पिता ने शराब की दुकान का लाइसेंस लिया, वहीं से इनका सितारा चमकने लगा। और देखते ही देखते इनका शराब का कारोबार पूरी यूपी में फैल गया।

पारिवारिक झगड़े में मारी गई गोली

उसके बाद पॉन्टी ने बहुत सारे बिजनेस शुरू कर दिए जिनमें रियल स्टेट चीनी, फिल्म निर्माण जैसे बिजनेस शामिल हैं।चड्ढा और उनके भाई की उनके दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More