कूड़ेदान वाला ऑटो ड्राइवर दे रहा स्वच्छता का संदेश
देश में नरेंद्र मोदी सरकार भारत को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रुपए विज्ञापनों पर खर्च कर रही है। लेकिन देश के नागरिकों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। देश के बड़े से बड़े शहर में जहां ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित होते हैं वहां पर गंदगी फैलाने में लोग सबसे आगे निकल रहे हैं। जब देश का शिक्षित वर्ग ही स्वच्छता के मायने नहीं समझ रहा है तो एक अनपढ़ से क्या उम्मीद कर सकते हैं।
लेकिन इन सब के बावजूद एक ऐसा शख्स भी है जो दिल्ली और नोएडा की सड़कों पर ऑटो चलाता है लेकिन उसकी सोच किसी डॉक्टर से कम नही है। दरअसल, दिल्ली की सड़कों पर ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले सचिन नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए लोगों को संदेश दे रहे हैं और अपने ऑटो के पीछे एक कूड़ादान बांधकर चलते हैं।
जहां कहीं किसी ठेले के पास लोग खाते हुए दिखाई दे जाते हैं तो वो वहीं अपपना ऑटो खड़ा कर देते हैं और लोगों से ऑटो में बंधे कूड़ेदान में कूड़ा डालने को कहते हैं। इस तरह से सचिन का मानना है कि जब लोगों को ये एहसास हो जाएगा तो वो खुद ही कूड़े को कूड़ेदान में ही डालेंगे।
Also read : इस मंदिर में अपने आप होता है शिवलिंग का जलाभिषेक
सचिन का कहना है कि ये बात उनको तब समझ में आई जब एक दिन उनके बच्चे की तबियत खराब हुई। सचिन जब डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि आप के बच्चे को गंदगी की वजह से बीमारी ने जकड़ लिया है। जिसके बाद से सचिन तय किया कि अब वो खुद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे।
सचिन पूरे दिन अपने ऑटो से शहर भर में घूमते रहते हैं और जब कूड़ादान भर जाता है तो उसे ले जाकर बड़े कूड़ेदान में डाल देते हैं। इस तरह सचिन अपनी रोजी रोटी के साथ ही पीएम मोदी के सपने को भी साकार करने में लगे हैं और देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)