सीएम जगन मोहन रेड्डी के रोड-शो पर पथराव, हमले में घायल हुए मुख्यमंत्री, यात्रा रुकी

0

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव कर दिया. जिसमें वह घायल हो गये. युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख रेड्डी पर मेमंता सिद्धम (हम बिल्कुल तैयार हैं) नामक बस यात्रा के दौरान पत्थर फेंके गए और एक पत्थर उनकी आंख से ठीक ऊपर माथे पर लगा, जिसमें वह घायल हो गए.

पथराव में घायल हुए सीएम रेड्डी

राज्य की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए 13 मई को होने वाले चुनाव से पहले शनिवार को रेड्डी के 21 दिवसीय चुनाव प्रचार का 14वां दिन था. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री जब अपने बस यात्रा के दौरान सिंह नगर के विवेकानंद स्कूल सेंटर में भीड़ का अभिवादन कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें पत्थर लगा.’’

यात्रा को रोकने का किया ऐलान

वाईएसआरसीपी ने जारी बयान में कहा कि बस यात्रा विराम लेगी और पार्टी अगला कार्यक्रम जारी करेगी. बयान में कहा गया है, चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जख्म की जांच की और घाव पर टांके लगाने से पहले लोकल एनेस्थीसिया दिया. चिकित्सकों ने उन्हें थोड़ा आराम करने की सलाह दी है. अस्पताल के कर्मचारियों का अभिवादन करने के बाद, मुख्यमंत्री जगन केसरपल्ले प्रवास स्थल (रात्रि विश्राम) के लिए रवाना हो गए.

भाजपा और कांग्रेस की कथनी करनी एक जैसी-मायावती

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी गारू के शीघ्र स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने रेड्डी पर पथराव की निंदा की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More