बनारस के इस इलाके में लगाये जा रहे हैं श्रीराम नाम के शिलापट्ट
’प्रभु श्रीराम से भी बड़ा है राम का नाम’, सनातन धर्म में यह काफी प्रचलित है. इसी तर्ज पर बनारस के महमूरगंज स्थित गोविन्द नगर कोलोनी के घरों के बाहर राम नाम के शिलापट्ट लगाये जा रहे हैं.
Also Read : Varanasi News: मां महा मैत्रायणी योगिनी जी का मनाया गया 32वां निर्वाण दिवस
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व, इस पहल उदय प्रताप शुक्ला की ओर से की जा रही है. बातचीत में उन्होंने बताया कि राम नाम के शीलापट्ट को हर घर के बाहर लगाने का ख्याल उन्हें एक सप्ताह पहले आया था. प्रभु श्रीराम के शिव अराधना का जिक्र रामायण में भी किया गया है इसीलिये महादेव की नगरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राममय कर देना चाहिए.
85 घरों में लगाये जा चुके हैं राम नाम के पत्थर
उदय शुक्ला ने बताया कि गोविन्द नगर कोलोनी के 85 घरों के बाहर राम नाम के पत्थर लगाए जा चुके हैं. एकाध घरों के मालिकों को छोड़कर सभी लोगों ने इसका समर्थन किया है. पत्थर लगाने आये मजदूरों ने भी बिना मजदूरी लिये काम को पूरा किया है.
22 जनवरी के लिए मंदिरों में हो रही हैं तैयारियां
प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर के सभी मंदिरो में पूजा-पाठ व श्रृंगार का आयोजन किया जाएगा. कालभैरव मंदिर के पुजारियों द्वारा शहरवासियों को द्वीप प्रज्जवलन के लिये प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है