Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
उत्तर प्रदेश एसटीएफ अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध बेहद सख्त रुख अपनाए हुए है। दो बार पुलिस अभिरक्षा से तथा एक बार नैनी कारागार से जेल कर्मचारियों को चकमा देकर फरार एवं 50,000 रुपये ईनामी अंतर्जनपदीय सिद्धदोष अपराधी को एसटीएफ उप्र ने गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
पूछताछ ने अभियुक्त ने बताया
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम प्रिन्स अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल निवासी बसई केला सेन्ट पब्लिक स्कूल के पास 56/47 थाना ताजगंज, आगरा, हालपता उत्तरांचल कालोनी मकान अंशुल कटारिया वार्ड नं-6, किच्छा जनपद उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड बताया है।
अभियुक्त के पास से एक मोबाइल, एक आधार कार्ड और 210 रुपये नगद बरामद हुए हैं। अभियुक्त के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन मुक़दमे आगरा और लखनऊ प्रयागराज में दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है।
एसएसपी एसटीएफ ने बताया
एसएसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि पूछताछ में प्रिन्स अग्रवाल पहले अपने अलग-अलग नाम बता कर अपने आप को छिपाने का प्रयास करता रहा परन्तु उसके दाहिने हाथ पर लिखे हुए प्रिन्स के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने अपना असली नाम प्रिन्स अग्रवाल बताया।
पचास हजार का था इनामी
उल्लेखनीय है कि इसकी फरारी के सम्बन्ध में कई पुलिस कर्मी तथा नैनी कारागार के कर्मचारी निलम्बित कर दिये गये थे, जिसके कारण इस फरार अभियुक्त पर जनपद प्रयागराज द्वारा रू. 50,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।
नैनी में किया गया दाखिल
आपको बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त को थाना नैनी, प्रयागराज में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।