कानपुर अपहरण कांड पर बोली मायावती, कहा- यूपी में जारी है जंगलराज, की ये मांग…
उत्तर प्रदेश के कानपुर के संजीत के अपहरण के बाद फिरौती दिलाने और फिर उसकी हत्या हो जाने की घटना पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में तुरंत हरकत में आए।
बीएसपी की मांग…
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “यूपी में जारी जंगलराज के दौरान एक और घटना में कानपुर में अपहरणकर्ताओं द्वारा श्री संजीत यादव की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया जो अति-दुखद व निन्दनीय है। प्रदेश सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में तुरन्त हरकत में आए, बीएसपी की यह मांग है।”
यूपी में जारी जंगलराज के दौरान एक और घटना में कानपुर में अपहरणकर्ताओं द्वारा श्री संजीत यादव की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया जो अति-दुःखद व निन्दनीय। प्रदेश सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यव्स्था के मामले में तुरन्त हरकत में आए, बीएसपी की यह माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) July 24, 2020
दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर किया था अपहरण
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा से करीब एक माह पहले लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर किया था। उसकी हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। शव ढूढने के लिए पुलिस ने टीमों को लगाया है।
यह भी पढ़ें: कानपुर अपहरण कांड: CM योगी ने की बड़ी कार्रवाई, IPS समेत चार पुलिस अफसर सस्पेंड
यह भी पढ़ें: कानपुर अपहरण कांड: किडनैपर्स बोले-हमें नहीं मिले फिरौती के पैसे, आखिर क्या है 30 लाख का सच?
यह भी पढ़ें: कानपुर अपहरण कांड: पैसों के लिए दोस्त ने साथियों संग किया था संजीत को किडनैप, अब उगला राज…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)