प्रवासी सम्मेलन की तैयारियां देख मंत्री स्वाति का चढ़ा पारा, खूब ‘हड़काया’
वाराणसी। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर योगी सरकार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़ी हर गतिविधि पर सरकार की नजर है।
लिहाजा प्रदेश की एनआरआई मंत्री स्वाती (Swati) सिंह बुधवार को वाराणसी पहुंची और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्री और गंदगी को देख कर स्वाति सिंह का पारा चढ़ गया।
फोन पर अधिकारियों को लगाई फटकार
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मंत्री स्वाति सिंह ने ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के पास चल रहे कार्यों में लापरवाही को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । स्वाति सिंह प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर की जा रही तैयारियों में लापरवाही होने पर उक्त स्थान से अधिकारियों को फोन लगाया और फोन पर ही अधिकारियों की क्लास ली।
इस दौरान स्वाति सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन 21 जनवरी से होने वाला है जिसका जायजा लेने के लिए आई हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि उससे पहले सभी कार्य पूर्णतया पूरा हो जाएंगे। वहीं जब कार्यों में लापरवाही के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो लापरवाही हो रही है वह आपने भी देखा और हमने भी देखा है और इन सब के बारे में बैठक में अपनी बात रखी जाएगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परख चुके हैं तैयारियां
21 से 23 जनवरी तक चलने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। पहली बार उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी निगरानी की जा रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयारियों को परख चुके हैं। इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों की समीक्षा के लिए दूसरी बार बनारस आने वाले हैं।
(रिपोर्ट- आशुतोष सिंह, वाराणसी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)