लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में राज्य गृहमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत, कल होंगे जेल से रिहा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहबाद हाई कोर्ट ने जमानत दे दिया है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहबाद हाई कोर्ट ने जमानत दे दिया है। वही हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आशीष मिश्रा 11 फरवरी यानी कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी हिंसा के अपराधी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी है।
कब, क्यों हुए थे गिरफ्तार आशीष मिश्रा:
राज्य गृहमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान 3 अक्टूबर 2021 को किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डाला था। उस घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। वही हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा समेत 13 अन्य आरोपियों को (SIT) जांच के बाद गिरफ्तार किय गया था। लेकिन आशीष मिश्रा के परिवार का कहना था कि घटना के वक्त वह वहां पर मौजूद नहीं थे। हालांकि बाद में विशेष जांच दल (एसआईटी टीम) ने 5 हजार पन्नों की अपनी चार्जशीट में बताया था कि आशीष मिश्रा को घटनास्थल पर मौजूद था। इसके अलावा एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में आशीष मिश्रा के साथ अंकित दास के लाइसेंसी रिवाल्वर से भी फायरिंग की बात कही थी। वही पुलिस ने भी बैलेस्टिक रिपोर्ट के आधार पर फायरिंग की पुष्टि की थी। एसआईटी ने आशीष को किसानों के हत्या का जिम्मेदार बताते हुए गिरफ्तार कर लिया था।
टिकैत ने जमानत पर उठाया सवाल:
लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने सवाल उठाया है। नराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस बात को यूपी में भाजपा के खिलाफ प्रचारित करेंगे। उन्होंने गंभीर मामले में जल्दी जमानत मिलने की बात कहकर कहा कि कोई आम आदमी होता तो क्या उसको इतनी जल्दी बेल मिल जाती?
यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)