अभिनेत्री डायने कीटन फिल्म ‘हैम्पस्टेड’में बनेगी बुजुर्ग महिला
अनुभवी अभिनेत्री डायने कीटन आगामी फिल्म ‘हैम्पस्टेड’ में एक बुजुर्ग महिला की भूमिका निभाने को उत्सुक हैं। वह एक बेघर व्यक्ति से प्यार करने लगती हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, आगामी फिल्म में 71 वर्षीया अभिनेत्री को एमिली नामक विधवा का किरदार दिया गया है, जो एक बेघर व्यक्ति से प्यार करने लगती है। वह कई वर्षो से लंदन के हैम्पस्टेड हीथ पर रहता है। वहीं अभिनेत्री का कहना है कि जब उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में सुना तो वह उत्साहित हो गईं।
Also Read: सड़क हादसे में लोकप्रिय अभिनेता की मौत
कीटन ने कहा, “मैं एक बुजुर्ग महिला के किरदार के लिए उत्सुक हूं। उनकी खुदकी गलती नहीं है, वह मैत्रीपूर्ण और आकर्षक हैं। फिल्म में वह क्षण बहुत अद्भुत होगा, जब वह उस व्यक्ति को दूरबीन के माध्यम से देखती हैं और उसकी जिंदगी बदल जाती है।”‘हैम्पस्टेड’ में ब्रेंडन गलेसन, जेम्स नॉर्टन और ह्यूग स्किनर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)