अब बदलाव का काम करते हैं शुरूः ब्रिटेन के नए पीएम ने दी विक्ट्री स्पीच
ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा हार स्वीकार करने के कुछ क्षण बाद, लेबर पार्टी के नेता व ब्रिटेन के होने वाले नए पीएम स्टार्मर ने मध्य लंदन में विक्ट्री स्पीच दी. अपने समर्थकों के बीच स्टार्मर बोले, “वास्तव में धन्यवाद… आपने हमारे देश को बदल दिया है.”
समर्थकों का उत्साह बढ़ाते हुए स्टार्मर ने कहा, आपने इसके लिए प्रचार किया, संघर्ष किया, मतदान किया और अब वो दिन आ गया है. बदलाव अब शुरू होता है. साढ़े चार साल पार्टी बदलने का काम हमने किया. यह इसी के लिए है. एक बदली हुई लेबर पार्टी जो हमारे देश की सेवा करने के लिए तैयार है. ब्रिटेन को कामकाजी लोगों की सेवा में बहाल करने के लिए तैयार है.
राहत महसूस कर रहे होंगे देश को लोग
स्टार्मर बोले, हमारे देश के लोग इस खबर को सुनकर आज जाग रहे होंगे, राहत महसूस कर रहे होंगे कि एक बोझ हटा लिया गया है. इस महान राष्ट्र के कंधों से अंततः एक बोझ हटा दिया गया है.
पहले देश पार्टी दूसरे नंबर पर
61 वर्षीय स्टार्मर ने जनादेश को जिम्मेदारियों का पर्याय बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह का जनादेश बड़ी जिम्मेदारियों के साथ आता है. देश पहले आता है और पार्टी दूसरे पायदान पर. विजयी भाषण में स्टार्मर ने कहा, “आज हम अगला अध्याय शुरू करने के साथ ही बदलाव का काम शुरू करते हैं. राष्ट्रीय नवीनीकरण का मिशन और अपने देश का पुनर्निर्माण शुरू करते हैं.”
राजनीति भलाई का काम करने की रखती है ताकत
नए प्रधानमंत्री स्टार्मर ने अपने भाषण में राजनीति को एक इम्तहान बताया. कहा, आप जो भी हैं, जहां से भी हैं अगर नियमों के हिसाब से चलते हैं तो देश आपको सही मौका जरूर देगा. हमें आपके योगदान को सम्मान देना होगा और उसे बरकरार भी रखना होगा. इसके साथ ही, हमें राजनीति को सार्वजनिक सेवा में लौटाना होगा. यह दिखाना होगा कि राजनीति भलाई का काम करने की ताकत भी रखती है. कोई गलती न करें, इस युग में ये राजनीति की सबसे बड़ी परीक्षा है. विश्वास की वह लड़ाई जो हमारे युग को परिभाषित करती है.
पूर्व पीएम सुनक ने स्वीकार की हार
बता दें, स्टार्मर ने मध्य लंदन में होल्बोर्न और सेंट पैनक्रास की अपनी सीट जीती. 5 जुलाई को 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में लेबर ने 326 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. इसके बाद ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली.
यह भी पढ़ें- रूस और ऑस्ट्रिया जा रहें पीएम मोदी, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा…