मासूम की हत्या के बाद एक्शन में एसएसपी, एसओ को किया सस्पेंड

0

वाराणसी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर एसएसपी ने आंखें तरेरी हैं। सारनाथ क्षेत्र में फिरौती के लिए बच्चे की हत्या के मामले को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी अमित पाठक ने निरीक्षक इंद्रभूषण यादव और थाने के सब इंस्पेकटर संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरूद्ध विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

अपहरण के बाद हुई थी हत्या-

ssp varanasi action

29 जनवरी की दोपहर से गायब 9 वर्षीय मासूम के अपहरण और फिरौती जैसी घटना में एफआईआर पंजीकृत होने के बावजूद बच्चे की तलाश के लिए कोई ठोस कदम न उठाने, पूरे प्रकरण से आला अधिकारियों को अवगत न कराने तथा अपने पदीय कार्यों पर लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी अमित पाठक ने सख्ती दिखाई है।

एक्शन में दिखे एसएसपी-

ssp varanasi action

एसएसपी अमित पाठक ने मंगलवार की सुबह तत्काल प्रभाव से निरीक्षक इंद्रभूषण यादव, थाना प्रभारी सारनाथ और सब इंस्पेक्टर संजय कुमार थाना सारनाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मृतक विशाल की मां सुनिता देवी के अनुसार वो और उनका पूरा परिवार रात 9 बजे तक पुलिस थाने में बैठा था, जिसपर पुलिस ने उन्हें घर जाने को बोला और कहा कि परिवार को सुबह बुलाया जाएगा। सुनिता के अनुसार बाद में थानाध्यक्ष का फोन आया और उन्होंने सुनिता से पूछा कि उनका बेटा विशाल मिला या नहीं, जिसपर सुनिता ने उन्हें बताया कि बेटा अभी तक नहीं मिला।

ssp varanasi action

विशाल के पिता ने भी पुलिस पर कार्रवाई करने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना दी गई तो पुलिस ने कहा कि लड़का कहीं खेल रहा होगा इधर उधर, कहां जाएगा।

वहीं मासूम के पि‍ता ने यह भी आरोप लगाया कि जब घर में मिली फिरौती की चिट्ठी पुलिस को दी गई तो पुलि‍स द्वारा कहा गया कि किसी ने मजाक किया होगा। ये कहके हमें वापस भेज दि‍या गया।

यह भी पढ़ें: हाथी पर फेंका जलता हुआ टाय, तड़प-तड़प कर हुई मासूम जानवर की मौत, वीडियो देख खौल जाएगा खून

यह भी पढ़ें: ढाई साल की मासूम का दुष्कर्म और हत्या करने वाले को सजा-ए-मौत, कोर्ट ने 30 दिन में सुनाया फैसला

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More