चार्ज संभालते ही कप्तान ने किए ऐसे काम, पुलिसकर्मियों को…
यूपी के वाराणसी जिले की कमान संभालते ही एसएसपी आनंद कुलकर्णी गुरुवार को पूरे एक्शन में दिखे। उनके तेवर ऐसे थे कि जैसे सुस्त पड़े तंत्र में फिर से जोश भर रहे हों। निरीक्षण के दौरानउन्होंने एक-एक कर कर्मचारियों का परिचय जाना और उनके कामकाज का जायजा लेते हुए सख्त हिदायत दी। कहा कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। लिहाजा, कर्मचारी कानून के दायरे में रहते हुए समस्याओं का समाधान निकाल लें।
दरअसल, एसएसएपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने कल (बुधवार) को ही जिले का कार्यभार ग्रहण किया था। एसएसपी ने आज सुबह ही महकमे के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर लोगों को चौंका दिया है। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से परिचय जाना। साथ ही काम के बारे में जानकारी लेते हुए भविष्य के लिए भी आगाह किया।
अधिकारियों को दी हिदायत
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग कानून के दायरे में रहकर स्वतंत्रतापूर्वक कार्य करें और जन समस्याओं का फौरी तौर पर समाधान करें। एसएसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाह कर्मियों को कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। अन्यथा जल्द से जल्द अपने कार्य को अमलीजामा पहनाएं।
Also Read : यूपी पुलिस की ये तकनीक अपराधियों की कमर तोड़ देगी
क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता
सूत्रों की मानें तो एसएसपी ने अपनी कार्यशैली से महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों को परिचित करा दिया है। आपको बता दें कि आनंद कुलकर्णी की गिनती तेज तर्रार अफसरों के तौर पर होती है। उनकी कार्यशैली से पुलिस महकमे में तैनात हर कर्मी हैरान है। उन्होंने दूसरे दिन भी अपराधियों के खिलाफ मुहिम की बात पहले पायदान पर रखी।
कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
सभी मातहतों को निर्देश दिया कि अपराधियों को तत्काल दबिश देकर दबोचा जाए। उन्हें किसी भी कीमत पर अपराध को अंजाम देने की छूट न दी जाए। एसएसपी ने बताया कि प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन एक बात तो साफ है कि आनंद कुलकर्णी की जिले मेंतैनाती के बाद से पुलिस महकमे के साथ स्थानीय स्तर पर भी चर्चा का बाजार गर्म है।