जहां एक तरफ पुलिसकर्मी अपने ही अधिकारियों से परेशान हैं वहीँ दूसरी तरफ आगरा के एसएसपी अमित पाठक एक भावुक अधिकारी बन एक मिसाल पेश करने में लगे हैं। ऐसा तब हुआ जब एक इंस्पेक्टर ने एसएसपी से छुट्टी मांगी तो उसे बदले में तोहफा मिला।
एसएसपी के जबाव से थानाध्यक्ष हुए भावुक
आगरा में हरिपर्वत के थानाध्यक्ष महेश गौतम के बेटे का जन्मदिन था। जब उन्होंने एसएसपी अमित पाठक से हिचकिचाते हुए 18 घंटे की छुट्टी देने के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा तो थोड़ी देर बाद उन्हें ऐसा रिस्पांस मिला जिसके बाद उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
हालांकि छुट्टी एसएसपी ही दे सकते थे इसीलिए इंस्पेक्टर महेश गौतम अनुमति लेने कार्यालय पहुंचे। जब वह ऑफिस पहुंचे तो वहां बैठे मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यालय में मौजूद कर्मियों ने इंस्पेक्टर को बताया कि एसएसपी साहब ने सभी को उनके बेटे के जन्मदिन के बारे में बताया है।
Also Read : आखिर 34 हजार की बात सुनकर क्यों चौंक गए थे राजेश साहनी ?
इतने में एसएसपी अमित पाठक वहां आ पहुंचे और इंस्पेक्टर गौतम को देखते ही बोले कि ‘अरे यहां क्यों आये? मैने इज़ाज़त तो दी थी’। इससे पहले इंस्पेक्टर गौतम कुछ बोलते एसएसपी पाठक ने सवाल किया ‘कब जाओगे? कहां जाओगे’? इंस्पेक्टर गौतम ने एसएसपी को बताया कि उन्हें शाम पांच बजे मथुरा जाना है।
थाने में भी मिला इंस्पेक्टर को सरप्राइज
इसके बाद इंस्पेक्टर जब अपने थाने पहुंचे तो उन्हें इससे भी बड़ा सरप्राइज मिला। थाने में एक शख्स केक और बुके लिए खड़ा था जोकि एसएसपी साहब ने इंस्पेक्टर के बेटे के लिए भेजा था।
वैसे आपको बता दें कि एसएसपी अमित पाठक की भावुकता का यह पहला किस्सा नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आये हैं जहां एसएसपी मिसाल बन कर सामने आये हैं।