गाजियाबाद जिले के नवनियुक्त एससएपी (ssp) अमित पाठक ने चार्ज लेते ही एक्शन में आ गए हैं. एसएसपी ने ये सख्ती सबसे पहले अपने ही विभाग के पुलिसकर्मियों पर दिखाई है. एसएसपी अमित पाठक ने कहा है कि, अगर किसी किसी पुलिसकर्मी के निजी वाहन पर पुलिस लिखा दिखाई दिया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी (ssp) ने आम लोगों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा, अगर किसी भी गाड़ी की नंबर प्लेट पर कुछ लिखा हुआ पाया जाता है तो तुरंत कार्रवाई की जाए.
एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ की बैठक
एसएसपी (ssp) अमित पाठक ने जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ बैठक ही. बैठक में एसएसपी ने वाहनों पर लगे गलत नंबर प्लेट को लेकर सख्त निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- 2 हजार जवानों ने शुरू किया था ऑपरेशन, 700 जवानों को घेरकर नक्सलियों ने बोला हमला
पुलिसकर्मी निजी वाहन से हटाएं पुलिस का स्टीकर
इस दौरान कप्तान ने पुलिसकर्मियों से कहा, आप अपनी आदतों को सुधार लीजिए, अगर आपकी गाड़ी पर पुलिस लिखा है तो उसे हटाकर सिर्फ नंबर लिखवाइये. अगर किसी की गाड़ी पर नंबर के अलावा पुलिस लिखा मिलेगा तो चालान किए जाएंगे.
मास्क ना लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी (ssp) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर वाहन चालकों को निर्देश दिए हैं कि, वाहन चलाते समय मास्क लगाएं. इसके साथ ही बस, टेंपो में सफऱ करने वाले लोग भी मास्क का इस्तेमाल करें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. चेकिंग के दौरान बिन मास्क लगाने वालों क खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)