श्रीलंका धमाके : वीडियो में दिखा हमलावर, IS ने ली जिम्मेदारी
श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर चर्च और लक्जरी होटल के सामने अलग-अलग जगह 8 बम विस्फोट हुए थे जिनमें 290 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से भी अधिक अन्य लोग घायल हो गए थे। मारे गए लोगों में 10 भारतीय भी थे।
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली। आतंकी संगठन ने यह जिम्मेदारी अपनी ‘अमाक न्यूज एजेंसी’ के जरिए ली।
रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद सोमवार की आधी रात से देश में आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी गई है। इससे आतंकवाद को रोकने के लिए सुरक्षाबलों के अधिकार में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
वीडियो में दिखा हमलावर-
इसके साथ ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें संदिग्ध आत्मघाती हमलावर एक बैग को लेकर सेंट सेबेस्टियन चर्च में जाते हुए दिख रहा है।
#WATCH Colombo: CCTV footage of suspected suicide bomber (carrying a backpack) walking into St Sebastian church on Easter Sunday. #SriLankaBombings (Video courtesy- Siyatha TV) pic.twitter.com/YAe089D72h
— ANI (@ANI) April 23, 2019
ट्वीट साभार : ANI
श्रीलंका सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस की भी घोषणा की है। इस बीच कोलंबो में सोमवार को एक बस स्टेशन से 87 बम डेटोनेटर मिले। पुलिस को शुरूआत में 12 बम डेटोनेटर मिले और बाद में छानबीन करने पर 75 और डेटोनेटर का पता चला।
शोक दिवस मनाने की भी घोषणा-
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने आधी रात से सशर्त आपातकाल लगाने का फैसला लेते हुए कहा कि यह उपाय आतंकवाद को निशाना बनाने के लिए उठाया गया है और इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बाधित नहीं होगी। श्रीलंका सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक दिवस मनाने की भी घोषणा की है।
रविवार को किए गए बम विस्फोट में कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नेगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टीकालोआ में जिओन चर्च को निशाना बनाया गया था। इसके अलावा कोलंबो में तीन फाइव स्टार होटल- शांगरी ला, कीनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी विस्फोट हुआ था।
यह भी पढ़ें: तस्वीरें : धमाकों से दहला श्रीलंका, हर तरफ अफरा-तफरी, ऐसा है भयावह मंजर
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में बम धमाके के बाद बढ़ी भारत के गिरजाघरों की सुरक्षा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)