ISRO ने आसमान में तैनात किया जासूस RISAT-2BR1

जासूसी उपग्रह आरआइएसएटी-2बीआर 1 (RISAT-2BR1) को किया गया लांच

 

दुश्‍मन ही हर गतिविधि पर रखेगा कड़ी नजर, मौसम को भी देगा मात

 

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों के चेहरों पर आज फिर से सफलता की चमक देखने को मिली।

मौका था नए जासूसी उपग्रह आरआइएसएटी-2बीआर 1 (RISAT-2BR1) और नौ विदेशी उपग्रहों की लांचिंग का।

इसरो के वैज्ञानिकों के उपग्रहों को सफलता पूर्वक लांच कर एक अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक नई इबारत लिखी।

इसरो का रॉकेट पीएसएलवी-सी48 (PSLV-C48) ने अपराह्न 3:25 बजे आरआइएसएटी-2बीआर1 के साथ उड़ान भरी।

आआइएसएटी-2बीआर1 एक रडार इमेजिंग निगरानी उपग्रह है।

इस उपग्रह का भार 628 किलोग्राम है।

विदेशी उपग्रहों में अमेरिका की छह, इजराइल की एक, इटली की एक और जापान की एक सैटेलाइट है।

सभी उपग्रहों को सफलता पूर्वक उनकी कक्षा में स्‍थापित कर दिया गया है।

इसरो चीफ के शिवन ने इस सफलता को मील का पत्‍थर बताया है।

दुश्‍मन की हर गतिविधि पर रखेगा पैनी नजर-

विशेषज्ञों की मानें तो यह उपग्रह भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के लिहाज से बेहद खास साबित होगा।

रीसैट-2बीआर1 सैटेलाइट के पृथ्‍वी की कक्षा में स्‍थापित होने के बाद भारत की राडार इमेजिंग ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।

इसकी मदद से भारतीय सीमाओं की निगरानी और उनकी सुरक्षा को अभेद्य बनाने की प्‍लानिंग आसान हो जाएगी।

अपनी कक्षा में स्‍थापित होने के कुछ देर बाद ही इससे तस्‍वीरें मिलनी शुरू हो जाएंगी।

यह उपग्रह किसी भी मौसम में बेहद साफ तस्‍वीरें ले सकेगा।

बादलों की मौजूदगी में भी यह दुश्‍मन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा।

यही नहीं इससे आपदा राहत कार्यों में भी भरपूर मदद मिलेगी।

रीसैट 2बीआर1 का डिफेंस इंटेलिजेंस सेंसर भारत में ही बनाया गया है जिससे रात में भी तस्‍वीरें ली जा सकती हैं।

सौ किमी दायरे की खीचेंगा तस्‍वीर-

यह उपग्रह करीब सौ किलोमीटर के दायरे की तस्‍वीरें लेकर भेजेगा।

इसको खासतौर पर सीमा पार से होने वाली घुसपैठ रोकने के लिए तैयार किया गया है।

उपग्रह की लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट के लांचिंग सेंटर से हुई।

आरआइएसएटी-2बीआर1 को 576 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।

इस उपग्रह की उम्र पांच साल होगी।

इसके साथ नौ विदेशी उपग्रहों में अमेरिका का (मल्टी-मिशन लेमूर-4 उपग्रह), टेक्नोलॉजी डिमॉस्ट्रेशन टायवाक-0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट, इजरायल का (रिमोट सेंसिंग डुचिफट-3 आदि भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 50 साल पहले जब चांद की सतह पर पड़ा इंसान का पहला कदम

यह भी पढ़ें: भारत के ‘मिशन शक्ति’ से अंतरिक्ष में फैला कचरा : NASA

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Hot this week

राणा सांगा पर आमने – सामने केशव -अखिलेश…

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा...

IPL कमेंट्री में फिसली हरभजन की ज़ुबान, जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी से विवाद

IPL 2025 के एक मुकाबले में पूर्व भारतीय स्पिनर...

DM अभिषेक प्रकाश पर शिकंजा… जैन ने किया कबूलनामा

लखनऊ: राजधानी के डीएम रहे अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें...

योगी सरकार के 8 साल, जारी किया रिपोर्ट कार्ड…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आज 8...

Topics

राणा सांगा पर आमने – सामने केशव -अखिलेश…

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा...

DM अभिषेक प्रकाश पर शिकंजा… जैन ने किया कबूलनामा

लखनऊ: राजधानी के डीएम रहे अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें...

योगी सरकार के 8 साल, जारी किया रिपोर्ट कार्ड…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आज 8...

कौन हैं हुसैनी ब्राह्मण, जो हिंदू और मुस्लिम दोनों परंपराओं का करते हैं सम्मान!

भारत विविध संस्कृतियों और धार्मिक सहिष्णुता का अद्भुत उदाहरण...

गाजा में इजराइल का कहर, अब तक मारे गए इतने लोग…

इजराइल की तरफ से गाजा में लगातार हमले किए...

राहुल गांधी की नागरिकता विवाद मामलें में सुनवाई आज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर विवाद...

Related Articles

Popular Categories