व्हाट्सएप से जासूसी, प्रफुल्ल पटेल समेत बने कई शिकार! !

इजरायली फर्म के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए भारतीय पत्रकारों और ऐक्टिविस्टों की जासूसी का मामला सुर्खियों में है।

जासूसी का शिकार बनने वालों की सूची में भारत के कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों और पत्रकारों के नाम शामिल हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को निशाना बनाया

व्हाट्सएप के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में जिन लोगों को निशाना बनाया गया।

इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूर्व लोकसभा सांसद और पत्रकार संतोष भारतीय के नाम भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने ऐसे 41 लोगों की पहचान की है, जिनकी जासूसी हुई।

इनमें 21 पत्रकार, वकील और कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने बताया कि इन लोगों से टोरेंटो स्थित रिसर्च फर्म सिटिजन लैब या फिर खुद व्हाट्सएप ने संपर्क करके जासूसी की जानकारी दी।

कई लोगों ने मैसेज पर ध्यान नहीं दिया

32 वर्षीय शख्स जिन्हें पिछले महीने सिटिजन लैब से फोन आया था।

उन्हें बताया गया कि वे उन 1400 लोगों में शामिल हैं, जिनके व्हाट्सएप की जासूसी हुई है।

व्हाट्सएप द्वारा भेजे गए एक संदेश से सतर्क हुए पटेल ने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि उन्हें संपर्क किया गया था।

व्हाट्सएप के अधिकारी ने कहा, ‘यह संभव है कि कई लोगों ने मैसेज पर ध्यान नहीं दिया होगा।’

अधिकारी ने कहा कि पटेल के कम से कम एक फोन पर इजराइली सॉफ्टवेयर से निशाना साधा गया था।

निजता को लेकर सवाल

इस खुलासे से भारतीयों की निजता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह स्पाइवेयर बेहद खतरनाक है, जो सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए किसी भी मोबाइल डिवाइस में मौजूद सबकुछ सीज कर सकता है।

फर्म  के खिलाफ शिकायत दर्ज

कैलिफोर्नियो के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वॉट्सऐप ने पेगासस डिवेलप करने वाले फर्म  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सामने आया है कि यह खतरनाक स्पाइवेयर किस हद तक डेटा कलेक्ट कर सकता है।

इजरायल के इस मैलवेयर ने वॉट्सऐप के विडियो कॉलिंग फीचर के माध्यम से अटैक किया है।

इसने करीब 1400 लोगों को निशाना बनाया है।

पहली बार यह मामला मई में सामने आया था।

इस मैलवेयर के सामने आने के बाद वॉट्सऐप ने 13 मई को तत्काल अपडेट की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: शौहर ने WhatsApp पर दिया ‘ट्रिपल तलाक’, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द भुगतान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में व्हाट्सएप

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)