Spotify ने की ‘Search By Lyrics’ फीचर की पेशकश, मेन सर्च फंक्शन में किया गया शामिल
स्वीडिश ऑडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी स्पोटीफाई ने अपने आईओएस और एंड्रॉयड एप पर एक नए फीचर की पेशकश की है, जिससे यूजर्स अब लिरिक्स को टाइप कर गानों को ढूंढ़ने में सक्षम हो सकेंगे।
इस हालिया लिरिक्स सर्च अपडेट के मुताबिक, अब यूजर्स एप में बड़ी ही आसानी से गीत को बोल को टाइप कर गाने का बोल ढूंढ़ सकेंगे। फीचर को मेन सर्च फंक्शन वाले हिस्से में शामिल किया गया है, जिसमें अब प्लेलिस्ट, सॉन्ग, एल्बम और लिरिक्स रिजल्ट वाले ऑप्शंस मिलेंगे।
इस नए फीचर का ऐलान स्पोटीफाई में सर्च डिजाइनर लीना ने ट्विटर पर किया है।
लीना ने कहा, “मेरी टीम ने आईओएस और एंड्रॉयड में कुछ नया शामिल किया है। अब आप स्पोटीफाई में लिरिक्स की मदद से गाने ढूंढ़ सकेंगे।”
इस नए फीचर की मदद से स्पोटीफाई अब एप्पल म्यूजिक के स्तर पर आ गया है, जिसमें लिरिक्स सर्च साल 2018 से ही मौजूद है। आईओएस 12 के साथ एप्पल ने ऐसा ही अपना म्यूजिक एप्लीकेशन फीचर लाया है।
यह भी पढ़ें: UP: झांसा देकर सिपाही ने युवती का किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा, गागा, मैडोना सहित कईयों का पर्सनल डेटा हैक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]