UP: झांसा देकर सिपाही ने युवती का किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी

दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी करतूतों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। पुलिसकर्मी अपने कारनामों से पूरे महकमे को शर्मसार कर देते है और जनता के बीच पुलिस छवि को धूमिल कर देते हैं।

खाकी वर्दी को शर्मसार कर देने वाला मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से खाकी वर्दी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कानून की सुरक्षा करने वाले यूपी पुलिस के सिपाही पर ही दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती ने उस पर शादी का झांसा देखकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

शादी का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध

बता दें कि पिनाहट कस्बा के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने एसएसपी आगरा को शिकायती-पत्र दिया था। पत्र में लिखा कि वर्ष 2015 में पिनाहट थाने में तैनात रहे गौतमबुद्धनगर के शाहपुर खुर्द दादरी निवासी सिपाही प्रमोद कुमार का उसके घर पर आना जाना हो गया था। इसी दौरान सिपाही मेरे परिजनों को शादी का झांसा देकर फोन पर बात करने लगा और फिर मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए।

दुष्कर्म

अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी

बाद में पता चला कि सिपाही पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इस पर जब युवती ने सिपाही का विरोध किया, तो उसने मेरा अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, मेरे परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की भी बात कही। युवती का आरोप है कि सिपाही अस्सी हजार रुपये भी उससे ले जा चुका है।

SSP ने दिये FIR दर्ज करने के निर्देश

युवती ने कई बार स्थानीय पुलिस से सिपाही की इस हरकत की शिकायत की, लेकिन आरोपी के सिपाही होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पीड़िता के शिकायत करने पर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को पिनाहट थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष पिनाहट कुंवर पाल सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर हरीपर्वत थाने में तैनात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, रोकने ​के लिए भारी पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़ें: थाने में ही सुरक्षित नहीं महिला सिपाही! SHO पर छेड़छाड़ का आरोप, बोली-कभी छूते हैं गाल तो कभी…

यह भी पढ़ें: यूपी: मानसिक तनाव में था सिपाही, बैरक की सीढ़ियों पर मिला खून से लथपथ शव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)