‘स्पाइसजेट’ बुझाएगी लातूर की प्यास
सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइंस स्पाइसजेट ने कहा है कि अपने परिचालन के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कंपनी सूखाग्रस्त लातूर जिले के 11 गांवों में करीब 71,500 लीटर पानी की आपूर्ति करेगी। इसके लिए उसने एक एनजीओ के साथ साझेदारी की है। पानी की आपूर्ति 23 मई से 23 जून पूरे एक महीने तक होगी।
पेश की मिसाल
देश के बहुत से राज्य सूखे की चपेट में आ चुके हैं। सरकार और अन्य कई संस्थाओं की सहायता से इस हालात से उबरने की कोशिश जा रही है। ऐसे में स्पाइसजेट कंपनी ने स्वयंसेवी संगठन ‘एनीबॉडी कैन हेल्प’ के सहयोग से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर जिले में रोजाना टैंकर के जरिए 71,500 लीटर पानी की आपूर्ति करेगी। एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य में भीषण सूखे को देखते हुए स्पाइसजेट संस्था के साथ जुड़कर लातूर के 11 गांवों को गोद लेने की शपथ ली है। ऐसा करके स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने दूसरों के सामने एक शानदार मिसाल कायम की है।
29 हजार गांव सूखाग्रस्त घोषित
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र को इस साल भीषण सूखे का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने इस महीने की शुरुआत में राज्य के करीब 29,000 गांवों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। इनमें से अधिकांश मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मराठवाड़ा क्षेत्र में बांधों में केवल एक फीसद पानी रह गया है। स्पाइसजेट के मुताबिक कंपनी अपनी सफलता के 11 साल किसी की मदद के साथ मनाना चाहती थी। इसलिए कंपनी ने ऐसा करने को सोचा। इस खास पहल से स्पाइसजेट की एनिवर्सरी यादगार हो जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।