गांधी परिवार को मिली SPG सुरक्षा वापस ली गयी
चर्चाओं के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब सरकार गांधी परिवार को मिली SPG सुरक्षा वापस लेने जा रही है।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को मिला एसपीजी कवर वापस ले लिया गया है।
पहले से ही थी चर्चा
काफी पहले से ही यह चर्चा चल रही है कि केंद्र सरकार सुरक्षा घेरा हटाने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांधी फैमिली को SPG की जगह Z+ सुरक्षा दी जाएगी।
इसमें उनकी सुरक्षा का जिम्मा CRPF के कमांडों के पास होगा।
गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा कवर बदला
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से भी SPG कवर हटाकर Z+ कैटेगरी सीआरपीएफ की सुरक्षा दी गई थी।
ट्रेन्ड कमांडो उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे
अब सीआरपीएफ के ट्रेन्ड कमांडो उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
हाल ही में सभी एजेंसियों से खतरे के इनपुट का आकलन करने के बाद ये निर्णय लिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में गांधी परिवार को कोई सीधा खतरा नहीं था.
कांग्रेस के इन तीनों नेताओं को Z+ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है।
ऐसे मामले में गृह मंत्रालय का तर्क होता है कि किसी भी व्यक्ति के सामने संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा दी जाती है।
फिलहाल गांधी परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐसे में जेड प्लस की सुरक्षा पर्याप्त होगी।
गृह मंत्रालय समय-समय पर सुरक्षा कवर को लेकर समीक्षा करता रहता है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद पूरे गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा कवर देने का फैसला किया गया था।
सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के सिक्योरिटी कवर का रिव्यू समय-समय पर किया जाता है।
जरूरत पड़ने पर उसे कम भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने रची थी ये साजिश
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के हत्यारों को पिस्टल देने वाला गिरफ्तार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)