स्पेन के स्वास्थ्य, कंज्यूमर अफेयर्स और समाज कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 से लगातार तीसरे दिन कोई नई मौत नहीं होने की सूचना दी, हालांकि संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि मंत्रालय के अनुसार, स्पेन में बुधवार तक कोविड-19 से कुल 27,136 लोगों की मौत हुई है। हालांकि रविवार से यह आंकड़ा बढ़ा नहीं है।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि बीते सात दिनों में 40 लोगों ने वायरस के कारण अपनी जान गंवा दी है। वहीं सात दिनों के मौत के आंकड़ों में मंगलवार को कमी देखी गई और आंकड़े 50 से नीचे रहे।
हालांकि, पीसीआर टेस्ट से नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। मंत्रालय ने मंगलवार को 84 और सोमवार के 48 मामलों की तुलना में 167 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए।
स्पेन में बुधवार तक कोविड-19 के कुल 242,280 मामले दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें: क्या भारत कोरोना वायरस संक्रमण के थर्ड स्टेज की ओर बढ़ रहा है?
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना का कहर, आंकड़ा पहुंचा 72 लाख
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]