लखनऊ : विरोध कर रहे सपाईयों पर पुलिस ने खूब बरसाईं लाठियां !

0

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम आदमी की जेब पर भारी बोझ डाल दिया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 20वें दिन भी बढ़त देखने को मिली।

इसके चलते विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को घेर रही है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर समाजवादी के कार्यकार्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के यूथ विंग ‘मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड’ के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे।

samajwadi protest

इस बीच सपा कार्यकर्ता विधानसभा के सामने ट्रेक्टर ले कर पहुंचे गए और भाजपा सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।

जब इस विरोध प्रदर्शन की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने विरोध कर रहे सपाईयों पर जमकर लाठी चार्ज किया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। बता दें कि कोरोना के चलते प्रदेश में धारा 144 लागू है।

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम-

petrol diesel price

डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार 20वें दिन वृद्धि जारी रही और पेट्रोल का भाव भी एक दिन के विराम के बाद फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ गया। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल और पेट्रोल दोनों 80 रुपये लीटर से ऊंचे भाव पर बिकने लगे हैं।

दिल्ली में डीजल का भाव इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 80.13 रुपये, 81.82 रुपये, 86.91 रुपये और 83.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 80.19 रुपये, 75.34 रुपये, 78.51 रुपये और 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह भी पढ़ें: सपाईयों ने भैंस के आगे जमकर बजाई ​बीन, केंद्र सरकार के खिलाफ ​किया अनोखा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: साइकिल लेकर सड़कों पर उतरे राजभर, किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More