बलिया में सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई स्व. मुलायम सिंह जयंती ….

समाजवादी पार्टी आज अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती मना रही है, इस मौके पर प्रदेश भर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर पैतृक गांव सैफई में मुलायम सिंह यादव स्मारक ”नेता जी का शिलान्यास सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत परिवार के सदस्यों ने हवन कर आहूति दी. इस दौरान उनके साथ पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के समस्त लोग उपस्थित रहे.

also read :  सैफई में अखिलेश यादव ने नेता जी स्मारक का किया शिलान्यास, देखें तस्वीरें 

श्रद्धांजलि सभा में इन लोगों ने लिया हिस्सा

श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सचिव राजन कनौजिया ने कहा कि, ”प्रदेश की राजनीति में हमेशा नेता जी को याद किया जाएगा. नेता जी ने समाज के उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया है. दलित पिछड़ो को लेकर नेता जी की सोच थी कि, वह समाज में आगे आए और उनको पूरा मान सम्मान मिले.”इस मौके पर राजकुमार कनौजिया, प्रदेश सचिव राजन कनौजिया, सुरेश कनौजिया, राजकुमार रजक,रविराज , रवि मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव, राम जी गुप्ता, सामू ठाकुर, जयप्रकाश यादव, एसएस तिवारी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.