भाजपा विधायक के समर्थकों सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

0

बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी उन्नाव ने माखी थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के 4 समर्थकों विनीत मिश्रा, शैलू, सोनू और बउवा को भी गिरफ्तार किया गया है।इससे पहले डीआईजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रवीन सिंह ने बताया, ‘उन्नाव में शख्स की मौत के मामले में मैजिस्ट्रेट जांच की जाएगी।

https://youtu.be/UUlXM9nHHUI

आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी

जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शख्स की मौत न्यायिक हिरासत में हुई है।’ बता दें कि उन्नाव की रहने वाली एक महिला ने उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाकर रविवार को सीएम आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी। पुलिस महिला और उसके परिवार को समझा-बुझाकर थाने ले गई थी और बाद में एडीजी लखनऊ जोन ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। सोमवार को अचानक पीड़ित महिला के पिता की मौत खबर आती है।

Also Read :  सरकार की नाकामियों के खिलाफ आज राहुल करेंगे अनशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते गैंगरेप केस को लेकर ही बीजेपी विधायक के भाई और पीड़िता के पिता की झड़प हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला के पिता पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। गैंगरेप केस में कोई कार्रवाई ना होने के बाद महिला और उसके परिवार ने रविवार को सीएम आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी। पीड़िता ने रविवार को मीडिया से बताया था, ‘मेरे साथ बीजेपी विधायक ने अपने साथियों संग मिलकर रेप किया।

पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है

मैंने हर दरवाजा खटखटाया, हर किसी से मदद मांगी मगर किसी ने मेरी नहीं सुनी। उन सभी को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी।’ महिला ने कहा, ‘मैं सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भी गई थी, मगर कोई सहायता नहीं मिली। हमने जब एफआईआर दर्ज करवानी चाही तो हमें धमकियां मिलने लगीं।’ प्रशासन में मामले सख्ती बरतते हुए विधायक के चार समर्थकों को गिफ्तार कर लिया है और पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More