आरोपों से दुखी आजम खान ने कहा, ‘मुझे पुलिस एनकाउंटर में क्यों नहीं मरवा देते?’
समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान में मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। कई मुकदमे दर्ज होने और भूमाफिया घोषित होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शिकांजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने आजम खान के खिलाफ दर्ज मामले का ब्यौरा मांगा है।
वहीं सपा सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, ‘सैकड़ों फर्ज़ी आरोप मुझ पर लगा दिए! इतने आरोप तो “ददुआ” और “वीरप्पन” पर भी नही थे! मुझे पुलिस इंकाउनंटर में क्यों नहीं मरवा देते?’ इस ट्वीट में उन्होंने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की एक तस्वीर भी साझा की है।
https://twitter.com/KhanAzam_SP/status/1153642961114210305?s=20
प्रशासन ने रद्द की जमीन की लीज-
रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान को भूमाफिया घोषित करने के बाद अब उनके मौलाना अली जौहर ट्रस्ट की दो बिल्डिंग की लीज रद्द करने की संस्तुति की है। हालांकि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। लिहाजा अंतिम फैसला उसे ही लेना है।
दरअसल जिन दो बिल्डिंगों की लीज रद्द करने की संस्तुति की गई है। कभी वहां पर डेढ़ सौ साल पुराना ओरिएंटल कॉलेज हुआ करता था लेकिन जमीन कब्जाने के लिए कई तरह के खेल हुए। जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। यह रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल का निर्देश – आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करे योगी सरकार
यह भी पढ़ें: आजम खान के खिलाफ लखनऊ पहुंचेंगे किसान, राज्यपाल से लगाएंगे इंसाफ की गुहार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)