सपा प्रत्याशी ने की आत्म हत्या की ‘कोशिश’
प्रदेश निकाय चुनाव (elections) के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है। अब 16 में से 14 मेयर बीजेपी के होंगे जबकि 2 मेयर बीएसपी के होंगे। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। मेरठ और अलीगढ़ में बसपा जीती है जबकि अन्य सभी पर बीजेपी को जीत मिली है। इसी बीच खबर आ रही है कि सपा की प्रत्याशी गुलशन बिंदू ने हार की वजह से आत्म हत्या की कोशिश की है।
Also Read: आगरा के अरबपति नये मेयर नवीन के लिए बदलना पड़ा साफ्टवेयर
अयोध्या नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। बीजेपी की ओर से ऋषिकेश उपाध्याय मेयर चुने गए हैं। जीत के बाद उन्होंने मोदी और योगी को इसका श्रेय दिया। हार के बाद सपा प्रत्याशी गुलशन बिन्दू ने आत्म हत्या करने की खबर मिली है।
Also Read: अखिलेश के महारथी जमानत भी नहीं बचा पाए
अयोध्या और फैजाबाद की नगरपालिका को मिलाकर पहली बार बनाए गए अयोध्या नगर निगम के चुनाव पर सभी की निगाहें लगी हुई थीं। भारतीय जनता पार्टी के लिए जहां यह सीट प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई थी तो वहीं समाजवादी पार्टी ने इस बार किन्नर प्रत्याशी गुलशन बिन्दू को मेयर पद का प्रत्याशी बनाकर चुनाव को दिलचस्प कर दिया था।
Also Read: मुस्लिमों-दलितों ने AIMIM को बताया नया विकल्प
चुनाव को दिलचस्प बनाने के लिए सपा ने उतारा था किन्नर प्रत्याशी
मतगणना के दिन सपा और भाजपा के दोनों प्रत्याशी सुबह अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर भी पहुंचे और अपने-अपने तरीके से संकटमोचन से जीत का आशीर्वाद मांगा, लेकिन मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय 3593 वोट से विजयी घोषित हुए तो जीत का श्रेय जनता के साथ साथ योगी और मोदी को देना नहीं भूले। वहीं हार के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन बिन्दू ने आत्म हत्या करने की खबर मिली है। मगर वहां मौजूद लोगो और पार्टी नेताओं की वजह से वे ऐसा करने में नाकामयाब रही।