सपा और बसपा के नामांकन में गड़बड़ी मिली, पहचान पत्रों में जन्मतिथियां गलत
वाराणसी में मेयर और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जहां SP के बाद BSP प्रत्याशी के नामांकन में गड़बड़ी सामने आयी है। समाजवादी पार्टी से खड़ी मेयर प्रत्याशी साधना गुप्ता की उम्र का हल्ला अभी शांत नही हुआ था कि ऐसे ही दूसरे प्रत्याशी की उम्र को लेकर हो-हल्ला शुरू हो गया है।
Also Read: एक ट्वीट ने बदल दी इस MBA छात्रा की तकदीर
हर कागज में उम्र में हेर-फेर
रिपोर्ट के मुताबिक दूसरा मामला रामनगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए खड़े बसपा प्रत्याशी शब्बीर खान का सामने आया है। नामांकन के दौरान पर्चे में उनकी तीन अलग अलग जन्मतिथियां है। शब्बीर खान ने नामांकन पर्चे में अपनी आयु 47 वर्ष बताई है। जबकि स्कूल के स्थानांतरण प्रमाण पत्र और आधार में अलग-अलग जन्मतिथियां हैं। जिसके कारण उनके उम्र में अंतर आ गया है।
प्रत्याशी से बात-चीत के दौरान
अलग-अलग जन्मतिथियों को लेकर जब शब्बीर से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ने के लिए बालिग हूं। तो क्या मैं चुनाव नहीं लड़ सकता, मैं आपको वोटर लिस्ट दे दूं जिसमे आप अगर देखेगे तो बाप की उम्र कम और बेटे की उम्र ज्यादा है जन्मतिथियां अब मोबाइल पर मैं क्या आपको कैसे प्रूफ करके बताऊ….. लेकिन जन्मतिथियों का हर पेपर में अलग अलग होना, किसी को भा नहीं रहा हैं। इससे उनके पर्चे रद्द होने की सम्भावना हैं।