सोनिया गांधी का जन्मदिन : पीएम मोदी समेत राजनेताओं ने दी बधाई
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 77वें जन्मदिन (9 दिसम्बर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी, शशि थरूर समेत कई नेताओं ने भी सोनिया गांधी को बधाई दी है.
Also Read : South Actress Leelavathi Death:कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का निधन, पीएम ने जताया शोक
सोनिया गांधी का जन्मदिन: प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. एक्स पर लिखा कि श्रीमती सोनिया गांधीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें. बता दें कि मोदी की यह शुभकामना ऐसे समय में आई हैं जब 2024 लोकसभा चुनाव सिर्फ छह महीने ही दूर हैं. ऐसे समय में राजनीति से उपर उठकर प्रधानमंत्री का यह बधाई संदेश सभी पार्टियों को शिष्टाचार की राजनीति के लिये प्रेरित करेगा.
Best wishes to Smt. Sonia Gandhi Ji on her birthday. May she be blessed with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष समेत तमाम पार्टी नेताओं ने भी दी बधाई
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सोनिया गांधी हाशिए पर आए लोगों के अधिकारों की समर्थक रही हैं. उन्होंने कहाकि वह हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों की लड़ाई के अलावा साहस, धैर्य और निःस्वार्थ सेवा के साथ विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए अत्यंत दयालुता का प्रतीक हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
Greetings to Congress Parliamentary Party Chairperson, Smt. Sonia Gandhi ji on her birthday.
A relentless advocate of the rights of the marginalised, she has been a symbol of utmost grace while battling adversity with courage, grit and selfless sacrifice.
I wish her a long and…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 9, 2023
शशि थरूर ने सोनिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत विशिष्टता के साथ कांग्रेस का नेतृत्व किया. वह सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनी हुई हैं. वह लंबे समय तक स्वस्थ और खुश रहें. पार्टी का मार्गदर्शन और देश की सेवा करती रहें.
Wishing Smt Sonia Gandhi ji a wonderful birthday and a splendid year ahead. She has led @incIndia with great distinction and continues to be an inspiration for all its leaders and workers. Long may she enjoy health & happiness and continue to guide our party & serve our nation. pic.twitter.com/SXitamWJ9I
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 9, 2023
राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘चिरंजीव कुरु कीर्तिवर्धनम‘ भारतीय जनमानस के अधिकारों की सशक्त ध्वनि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधीजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपका त्याग, दूरदर्शिता व देश के प्रति समर्पण का भाव हम सभी को शक्ति प्रदान करता है. ईश्वर आपको स्वस्थ, सुदीर्घ व निर्विघ्न जीवन प्रदान करें.’’
वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन हैदराबाद में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मिलकर मनाया.
#WATCH | Telangana CM Revanth Reddy along with Congress leaders celebrates the birthday of Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, in Hyderabad pic.twitter.com/pdGXXMQD2i
— ANI (@ANI) December 9, 2023
पार्टी के अलावा तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी सोनिया गांधी के बेहतर स्वास्थ से परिपूर्ण लंबे जीवन की कामना की है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष को बधाई दी है.
Birthday greetings to Smt. Sonia Gandhi ji. Wishing her good health and a long life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 9, 2023
लंबे समय से बीमारी से जूझ रहीं हैं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली के वेनेटो में हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से विवाह के बाद उन्होंने 1970 में इटली की नागरिकता त्याग कर भारतीय नागरिकता हासिल कर ली थी. सबसे लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं. सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों से पिछले कुछ वर्षों में सक्रिय राजनीति से किनारा कर लिया है. हालांकि, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ राजनीति में सक्रिय हैं.